
भारी मात्रा मेसिन्धी कालोनी में बन्द कमरे से पकड़ाया विस्फोट का जखीरा…पुलिस की संयुक्त कार्रवाई….आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
बिलासपुर—सिविल लाइन और एन्टी क्राईम की संयुक्त टीम ने रेड कार्रवाई कर भारी मात्रा पटाखा का अवैध जखीरा बरामद किया है। पुलिस की अनुसार कार्टूनों में रखे गए बरामद पटाखा की कीमत करीब 80 हजार से अधिक है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र…