सूरजपुर-होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी के लिए 40 डाॅक्टारों की लगाई गई ड्यूटी

Chief Editor
1 Min Read

सूरजपुर-संयुक्त कलेक्टर षिव बनर्जी से प्राप्त जानकारी अनुसार कोविड प्रकरणों के प्रबंधन के लिए होम आइसोलेषन में रह रहे कोविड-19 पाॅजीटिव मरीजों की नियमित निगरानी एवं चिकित्सकीय परामर्ष के लिए 40 डाॅक्टरों की ड्यूटी लगाई गई हैं, जो मरीजों की जानाकरी, जिले में होम आईसोलेषन हेतु स्थापित कंट्रोल रूम से प्रतिदिन प्राप्त करेंगे एवं प्रतिदिन उनसे मोबाईल फोन से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे तथा उन्हें चिकित्सकीय परामर्ष, होम आईसोलेषन के दिषा-निर्देष एवं दवाईयों के सेवन व सावधानियों के संबंध में आवष्यक जानकारी प्रदान करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

किसी मरीज का स्वास्थ्य सामान्य नही होने पर उन्हें विषेषतौर पर अपनी निगरानी में रखेंगे। मरीज द्वारा मोबाईल से डाॅक्टर से सम्पर्क कर अपने स्वास्थ्य के संबंध में परेषानी होने की जानकारी देने पर, उन्हें समुचित मार्गदर्षन प्रदान करना सुनिष्चित करेंगे तथा मरीजों को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में स्थानांतरित कराने की भी व्यवस्था करायेंगे तथा डाॅक्टर प्रति दिवस मरीजों से सम्पर्क कर कंट्रोल रूम को अवगत कराना सुनिष्चित करेंगे।

close