CG News-पटवारी ने मांगी रिश्वत, बोला-बिना खर्चा पानी काम नहीं, जहां शिकायत करनी है करो

Shri Mi
2 Min Read

CG News/जांजगीर–चांपा। जांजगीर जिले के अकलतरा में पदस्थ पटवारी का किसान से रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आया है। केसीसी लोन के दस्तावेजों में दस्तखत करवाने पहुंचे किसान से पटवारी ने खर्चा पानी मांगते दिखाई दे रहा। वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, अकलतरा तहसील के पीपरसत्ती गांव का रहने वाला किसान नारायण सिंह बरगाह को केसीसी लोन निकालने पटवारी का साइन चाहिए था। नारायण सिंह के पास डेढ़ एकड़ जमीन है। किसान के अनुसार ऑनलाइन एंट्री में उसका नाम नहीं दिख रहा था। नाम चढ़वाने उसने हल्का पटवारी शोभाराम पांडेय को 500 रुपए दिए थे।

बैंक से लोन लेने के लिए केसीसी दस्तावेजों को बैंक में पटवारी से साइन करवा कर जमा करना था। पटवारी उसे दस दिनों से चक्कर लगवा रहा था।

किसान नारायण सिंह बरगाह अपने बेटे राजू सिंह के साथ कल 15 सितंबर को शुक्रवार को ग्राम अकलतरी के पंचायत भवन में पीपरसक्ती के हल्का पटवारी ( हल्का नंबर –15) शोभाराम पांडेय से मिलने गया। इस दौरान पटवारी शोभाराम पांडेय ने 5 हजार की मांग की। इस बात पर किसान और उसके बेटे से पटवारी का विवाद भी हुआ।

किसान ने कहा कि सरकार आपको किसानों का काम करने के लिए ही पैसा देती है तो पटवारी कहने लगा कि जाओ जहां शिकायत करनी है कर लो। कलेक्टर के पास ले जाकर मुझे खड़ा करवाना है तो वह भी कर लो। चलो मैं खुद ही चलता हूं तुम्हारे साथ कलेक्टर के साथ खड़े होने पर अब तुम्हारा काम नहीं होगा। दोनों के मध्य विवाद होने के बाद पटवारी ने उसे निकल जाने को कहा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close