सैंकड़ों शिक्षाकर्मियो के लंबित DA एरियर्स लगभग साढ़े चार वर्ष से अटका…SSA अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के लंबित महंगाई भत्ते का है मामला…शिक्षको में बढी नाराजगी

Shri Mi
2 Min Read

बालोद–इसे विडंबना कहें या अधिकारियो की उदासीनता? शायद ही किसी विभाग मे ऐसी परिस्थिति कभी हुई होगी ।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि जिले मे सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत पांचो विकास खंडो मे कार्यरत सैकडो शिक्षा कर्मियो( अब शिक्षक एल बी) को अब तक लगभग साढ़े चार वर्ष पूर्व की जुलाई 2016 से मार्च 2017 तक का 7% डीए का लगभग 9 माह की महंगाई भत्ते की लंबित एरियर्स राशि भुगतान नही हुई है।तत्संबधं मे ब्लाक, जिला व राज्य स्तर के अधिकारियो को कई बार अवगत कराया गया है परंतु अलग से एरियर्स के लिए आबंटन आने पर भुगतान का हवाला अधिकारी देते रहे है ।वही पंचायत विभाग द्वारा पूर्व में सर्व शिक्षा अभियान के लिए पूर्व जारी आबंटनो का उपयोग केवल वेतन के लिए करने निर्देश दिए जाते रहे है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ऐसे मे अब उस एरियर्स राशि का भुगतान कब व किस राशि से किया जाएगा? ?इस विषय पर कोई जवाब नही दे पा रहे।एक ओर स्कूल शिक्षा,राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व नगरीय निकाय के लिए उक्त अवधि का एरियर्स भुगतान हो चुका है ।ऐसे मे SSA के एरियर्स के लिए आबंटन आखिर कब जारी होगा ।अब इस मद मे कार्यरत सभी शिक्षक पंचायत, शिक्षा विभाग मे संविलियन उपरांत पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग मे चले गए है व उनका कर्मचारी कोड भी परिवर्तन हो गया है ।आबंटन व एरियर्स भुगतान मे विलंब से नाराज़गी बढ रही है ।आखिर कब तक इंतजार किया जाए?? शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षा कर्मियो के उक्त अवधि के लगभग 6000 से लेकर 10000 रूपए तक का एरियर्स लंबित है।तत्संबंध में संघ की ओर से ब्लॉक, जिले मे कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है,ऐसे में अब तक भुगतान नही हो पाने से शिक्षकों में नाराजगी है! छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के सभी पदाधिकारियों ने शीघ्र भुगतान की मांग अधिकारियों से की है!

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close