Petrol Diesel Prices : देश के इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें रेट

Shri Mi
4 Min Read

Petrol Diesel Prices : इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में जारी उठापटक के बीच क्रूड में के रेट में आज फिर गिरावट देखी जा रही है. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के रेट में 0.19 प्रतिशत की कमी देखी गई है और दाम घटकर 74.20 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं और ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई इस फेरबदल का असर देश में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर देखने को मिल रहा है. नतीजतन कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं.

वहीं, दिल्ली मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और गुरुवार को भी रेट जस के तस बने हुए हैं.Petrol Diesel Prices

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज

क्रम संख्या शहर  पेट्रोल के दाम प्रति लीटर डीजल के दाम प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.72 रुपये  89.62 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
3 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
4 चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये
5 गंगानगर  113.48 रुपये 98.24 रुपये
6 पोर्ट ब्लेयर  84.10 रुपये 79.74 रुपये
7 हैदराबाद 109.66 रुपये 97.82 रुपये
8 बंगलुरु 101.94 रुपये  87.89 रुपये 
9 तिरुवनंतपुरम 107.71 रुपये 96.52 रुपये
10 भुवनेश्वर 103.19 रुपये 94.76 रुपये

 

देश के इन राज्यों में बदले पेट्रोल और डीजल के दाम

देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए दाम वाली लिस्ट जारी कर दी है. जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 1 पैसा सस्ता हुआ है और 96.64 रुपए लीटर बिक रहा है. डीजल की कीमत यहां पर 89.82 रुपए लीटर बनी हुई है.

गाजियाबाद में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 96.58 रुपये और 89.75 रुपये प्रति लीटर है. हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर हैं और क्रमश: 96.77 रुपये और 89.65 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. बिहार की बात करें तो राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए लीटर और डीजल 94.04 रुपए लीटर बिक रहा है.

राजस्थान में पेट्रोल जरूर कुछ महंगा हुआ है. यहां जयपुर में पेट्रोल 5 पैसे महंगा होकर 108.67 रुपए लीटर और डीजल 4 पैसे सस्ता होकर 93.89 रुपए लीटर हो गया है.

उत्तर प्रदेश के शहरों में तेल के दाम आज

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के दाम प्रति लीटर डीजल के दाम प्रति लीटर
1 जौनपुर 97.49 रुपए 90.67 रुपए
2 कौशांबी 96.90 रुपए 90.10 रुपए
3 कुशीनगर 96.90 रुपए 89.59 रुपए
4 झांसी 96.77 रुपए 89.93 रुपए
5 सिद्धार्थनगर 97.64 रुपए 90.80 रुपए
6 सीतापुर 97.43 रुपए 90.60 रुपए
7 सुल्तानपुर 98.29 रुपए 91.45 रुपए
8 चित्रकूट  97.53 रुपए 90.71 रुपए
9 अयोध्या 97.03 रुपए  90.22 रुपए
10 गाजीपुर 97.03 रुपए 90.22 रुपए
11 अमेठी 97.62 रुपए 90.79 रुपए
12 अमरोहा 96.63 रुपए 90.10 रुपए
13 औरैया 97.14 रुपए 90.31 रुपए
14 आजमगढ़ 97.45 रुपए 90.61 रुपए
15 बागपत 96.52 रुपए 89.70 रुपए
16 बहराइच 97.05 रुपए 90.25 रुपए
17 बलिया  97.68 रुपए 90.84 रुपए
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close