तस्वीरे: PM मोदी पहुंचे रायपुर, मंत्री अमरजीत भगत ने किया स्वागत

Shri Mi
2 Min Read

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर छत्तीसगढ़ के खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आत्मीय स्वागत किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर , मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसएसपी  प्रशांत अग्रवाल उपस्थित थे।

Bilaspur के साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिर्वतन महासंकल्प रैली महासंघ को संबोधित करेंगे।बता दे कि नरेंद्र मोदी तीन महीने में तीसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। बिलासपुर में शनिवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन ह।

बता दे कि पांच साल में यह दूसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले साल 2018 में उन्होंने इसी साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा ली थी। पीएम के दौरे को लेकर साइंस कॉलेज मैदान को सील कर दिया है। इस मार्ग पर सुबह 10 बजे से छह घंटे तक भारी वाहनों की एंट्री बंद है।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री की परिवर्तन महासंकल्प रैली को लेकर  प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, धरम लाल कौशिक, अमर अग्रवाल,श्री शिवरतन शर्मा, विजय शर्मा,विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत , हर्षिता पांडे ने निरीक्षण किया था।

पीएम मोदी के दौरे और जनसभा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है, जिसके अनुसार मोपका चौक से महामाया चौक तक साइंस कॉलेज रोड को ब्लॉक किया गया है। इस दौरान सुबह 10 बजे से उनकी जनसभा तक रोड को ब्लॉक रहेगा। भारी वाहनों के प्रवेश पर बैन रहेगा। हालांकि, दो पहिया और चार पहिया वाहनों के आने-जाने की व्यवस्था रहेगी। फिर भी उन्होंने जाम से बचने के लिए आम लोगों को इस मार्ग का उपयोग नहीं करने की अपील की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close