आरओ की निगरानी में डाक मतपत्र..संविधान दिवस पर आनलाइन क्विज प्रतियोगिता..किया जाएगा प्रास्तवना का पाठ…

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—प्रदेश समेत बिलासपुर में भी डॉ. बीआर अम्बेडकर की जयंति को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आदर्श आंचार संहिता के मद्देनजर इस साल संविधानस की प्रस्तावना का पाठन आनलाइन किया जाएगा। क्विज प्रतियोगिता में लोग आनलाइन शामिल होंगे। जिला निर्वाचन से मिली जानकारी के अनुसार डाकमत पत्रों को जिले के सभी संबधित रिटर्निंग अधिकारियों के संरक्षण में सुरक्षित रखा गया है। प्रत्याशी निर्धारित समय पर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मतपत्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले सकते हैं।

प्रस्तावना का आनलाइन पाठ

प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी जिले में 26 नवम्बर को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 125 वीं जयंती को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों, संस्थानों और सार्वजनिक उपक्रमों में संविधान दिवस मनाया जाएगा। आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए इस दिन दिन संविधान की प्रस्तावना का पाठन सवेरे 11 बजे ऑनलाईन किया जाएगा। सभी लोग संविधान की प्रस्तावना का ऑनलाईन पाठन readpreamble.nic.in  के माध्यम से करेंगे। इच्छुक लोग भारत के लोकतंत्र की जननी विषय पर ऑनलाईन क्वीज में भाग लेने के लिए https://constitutionquiz.nic.in  वेब पोर्टल का उपयोग कर सकते है। ऑनलाईन पाठन की सुविधा नहीं होने पर ऑफलाईन संविधान के प्रस्तावना का पाठन किया जाएगा।

यहां रखा गया डाकमतपत्रों को सुरक्षित

चुनाव अधिकारी के अनुसार डाक मतपत्रों और  ई.टी.बी.पी. को संबधित विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी के निर्देश पर सीलबंद लिफाफा को सुरक्षित रखा जा रहा है। संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी रखते हुए प्रत्याशियों को अवलोकन करने की सूचना दी गयी है। बिलासपुर और बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंंग अधिकारी ने बताया कि 21 नवम्बर तक बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1723 और बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1285 पोस्टल बैलेट और ई.टी.बी.पी. मिले हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला कोषालय बिलासपुर में सभी सील बंद लिफाफों को सुरक्षित रखा गया है।

रिटर्निंग अफसरों ने बताया कि प्रत्याशी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि पोस्टल बैलेट और ई.टी.बी.पी. को सुरक्षित रखे जाने की प्रक्रिया को कार्यालयीन दिनों में जिला कार्यालय स्थित  मंथन सभा कक्ष के ऊपर डाकमत पत्र शाखा में दोपहर 3 बजे देख सकते हैं।

Share This Article
close