Rajasthan: 21 RAS के तबादले, 4 APO अधिकारियों को दी गई पोस्टिंग

Shri Mi
3 Min Read

Rajasthan/महंगाई राहत शिविर से पहले मध्य रात्रि में गहलोत सरकार ने 21 r.a.s. के तबादले किए हैं जबकि चार एपीओ अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है. इस सूची में 5 एडीएम को बदला है जबकि सात एसडीओ को इधर-उधर किया गया है. इस अहम प्रशासनिक रद्दोबदल को 24 अप्रैल से शुरू हो रहे महंगाई राहत शिविरों से जोड़कर देखा जा रहा है. मध्यरात्रि बाद अहम प्रशासनिक फेरबदल में दो r.a.s. को अतिरिक्त चार्ज दिया है जबकि r.a.s. सुरेश चौधरी का जेडीए जयपुर उपायुक्त पद से किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है.4 APO महिला अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पोस्टिंग पाने वाली चारों एपीओ अधिकारी हैं महिला:
-चारों को अहम जगह दी पोस्टिंग
-एपीओ बीना महावर को भरतपुर में बनाया एडीएम
-एपीओ डॉक्टर पूजा सक्सेना को पाली का बनाया जिला रसद अधिकारी
-एपीओ मनीषा लेघा को भिनाय का बनाया एसडीओ
-शिवा चौधरी को रायसिंहनगर में बनाया एसडीओ

महंगाई राहत शिविर से पहले तबादले:
महंगाई राहत शिविर से पहले ADM से लेकर एसडीओ और नगरीय निकायों के अहम पदों  सहित अन्य अहम पदों पर तबादले किए गए हैं।

महंगाई राहत शिविर प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान पूर्व हुए अहम तबादले:
इन शिविरों और अभियानों में  प्रशासनिक अधिकारियों के अहम रोल के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों की राय पर और फीडबैक के आधार पर यह तबादले किए गए. ताकि महंगाई राहत शिविर जैसे सरकार के अहम काम में लापरवाही नहीं बरती जाए और आम जनता को मिले सशक्त सर्विस डिलीवरी का लाभ.

जनप्रतिनिधियों और अन्य फीडबैक के आधार पर किए गए तबादले:
-तबादलों के जरिए भरे गए 15 अहम रिक्त पद
-खाद्य नागरिक आपूर्ति उपायुक्त पद
-एडीएम सीलिंग न्यायालय बूंदी, रजिस्ट्रार संस्कृत विश्वविद्यालय,
-एडीएम भरतपुर, अतिरिक्त निदेशक LSG जयपुर
-अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद बीकानेर,
-जिला आबकारी अधिकारी पाली
-हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार, एडीएम धौलपुर
-जिला रसद अधिकारी पाली
-नगर निगम उपायुक्त कोटा उत्तर, एसडीओ भिनाय
-नगर परिषद आयुक्त अलवर, एसडीओ बायतु,
-एसडीओ रायसिंहनगर, एसडीओ भदेसर
-और एसडीओ सावर के रिक्त पदों पर दी पोस्टिं

चुनावी साल में निर्वाचन से जुड़े अहम पदों पर तबादला या पोस्टिंग:
-मतदाता सूची से लेकर चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने में है ADM,SDO का अहम रोल
-ऐसे में एडीएम के 4  रिक्त पद भरे गए
-जबकि बीकानेर एडीएम चेतन चौहान को बदला गया
-उनकी जगह बीकानेर में ही सहायक भू प्रबंध अधिकारी सुशीला वर्मा को दिया ADM बनने का मौका
-वहीं कुल 7 SDO लगाए गए रिक्त पद पर

वैसे अभियानों और शिविरों से पहले r.a.s. और आईएएस की बड़ी सूची का इंतजार था. ऐसे में आई RAS तबादलों की इस छोटी सूची के बाद फिर नई बड़ी सूची आने को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close