CM के ऐलान पर पावर कंपनी हुआ एक्टिव,उपकेंद्र स्थापना में खर्च होंगे,180 लाख,53 गांव के 4500 लोगो को होगा फायदा

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप सोनहत कटगोड़ी में बनेगा 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र बनेगा। विद्युत उपकेंद्र स्थापित होने से 53 गाॅवों के 4500 उपभोक्ताओ को लाभ मिलेगा।छत्तीसगढ़ में उपलब्ध बिजली का लाभ सुदूर वनांचलों में रहने वालों को भी मिले। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल की घोषणा को बिजली महकमे ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री के घोषणा अनुसार पावर कंपनी ने जिला कोरिया, संचारण-संधारण संभाग मनेन्द्रगढ़, विकासखण्ड सोनहत के अन्तर्गत ग्राम कटगोड़ी में 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना करने छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने कारगर पहल की है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

        प्रबंधन ने जानकारी दी कि उपकेन्द्र के निर्माण से 53 गाॅवों के 4500 ग्रामीणो और परिवार को लाभ मिलेगा।उपकेन्द्र के निर्माण से कोरिया-मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेसिंग पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रामीणजनों की मांग पर 33/11 केव्ही उपकेन्द्र बनाने की घोषणा की थी।  उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए क्षमता का पाॅवर टांसफार्मर स्थापित करते हुए 3.80 किलोमीटर 33 केव्ही लाईन और  5 किलोमीटर लम्बी 11 केव्ही लाईन का निर्माण किया जाएगा। इन कार्यों में  अनुमानित लागत 180.15 लाख रूपये खर्च होंगे।

       जानकारी हो कि कटगोड़ी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सोनहत उपकेन्द्र से सम्बद्ध 50 किलोमीटर लम्बी लाईन के माध्यम से  की जाती है।  क्षेत्रवासियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कटगोड़ी में नये उपकेन्द्र के निर्माण के साथ 11 केव्ही के तीन फीडर निकाले जायेंगे। कटगोड़ी में नये उपकेन्द्र के निर्माण से जहाॅ वोल्टेज में सुधार होगा । वहीं लाईन लाॅस में कमी आएगी।  इसके अलावा जंगलों से गुजरने वाली विद्युत लाईन की लंबाई में कमी आएगी। आकस्मिक विद्युत व्यवधान का त्वरित निदान हो सकेगा।  

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close