प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने वाले प्रिंसिपलों के वेतन वृद्धि रोकने और शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने दिए निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण में आना जरूरी किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित प्रिंसिपल की 2 वेतन वृद्धि रोके जाने और कार्यों में रूचि नहीं ले रहे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने के निर्देश दिए हैं.स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा आवासीय प्रशिक्षण के दौरान स्कूलों में व्याप्त समस्याएं रखी गई थी. जिसके तत्काल निराकरण करते हुए प्रमुख सचिव ने आज जिला शिक्षा अधिकारियों को तलब किया. उन्होंने जिलेवार समस्या पूछकर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए. प्रमुख सचिव ने यह निर्देश दिए है कि जो भी शिक्षक कार्यों में रूचि नहीं ले रहे हैं, उनकी प्रतिनियुक्ति निरस्त किया जाए. हिंदी मीडियम के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम का लाभ बताकर उन्हें भी अब प्रेरित करना होगा. जिन स्कूलों में वाउंड्रीवाल नहीं है, वहां राशि खर्च करने की बजाए वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण किया जाए, ताकि वातावरण हरा भरा रहे.

शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारियों को यह स्पष्ट किया गया है कि अशासकीय विद्यालयों के लिए बनाए गए अधिनियम का 3 माह के भीतर पालन करना अनिवार्य है. 15 तारीख तक इसका पालन जिस जिले में नहीं होगा और साफ्टवेयर में इसकी पुष्टि नहीं होगी. इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवाचारी पहल करते हुए शिक्षकों के स्थानांतरण, प्रमोशन, अवकाश, गोपनीय चरित्रावली, अचल संपत्ति की जानकारी सहित स्थापना संबंधी कार्यों के त्वरित निराकरण के लिये एक ‘एप‘ बनाया गया है. उसे एक माह के भीतर शत् प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है.

इस बैठक में एससीईआरटी के डायरेक्टर डी. राहुल वेंकट, अतिरिक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे, लोक शिक्षण संचालनालय के उपसंचालक आशुतोष चाबरे, पांचो संभाग के संयुक्त संचालक, 29 समस्त जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close