प्रांत पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की बैठक,आगामी सत्र के लिए बनाई गई कार्ययोजना

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर । प्रांत पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की द्वितीय बैठक बिलासपुर के वर्णमाला भवन कल्याण आश्रम कार्यालय में रविवार को आयोजित की गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पेड़, पानी, पॉलिथीन विषय पर पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सर्वप्रथम संयोजक डॉ अनिल द्वारा संगठनात्मक विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर कनीराम द्वारा सोशल मीडिया एवं देवेंद्र वर्मा द्वारा मृदा संरक्षण कैसे हो इस विषय पर जानकारी दी गई । नगर संघचालक रणवीर मरहास द्वारा आज विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वृक्ष के बीच संरक्षण पर विस्तृत जानकारी दी गई । प्रांत के उपस्थित कार्यकर्ताओं ,विभाग संयोजक, जिला संयोजक एवं आयाम प्रमुख द्वारा आगामी सत्र के लिए एक कार्य योजना बनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदीप देशपांडे एवं डॉ विनोद तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम का समापन क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख अनिल डागा के पाथेय के रूप में हुआ । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  अभय बापत्ते  विभाग संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि बिलासपुर , अक्षय अलकरी जिला संयोजक बिलासपुर ,नकुल सिंह विभाग प्रचारक बिलासपुर विभाग, गणपति रायल कार्यवाह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

close