ऑफलाइन परीक्षा-रविवि की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 से 25 जुलाई तक होंगी ऑफलाइन

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं में प्रायोगिक परीक्षाओं को ऑफलाइन लेने का फैसला किया गया। प्रायोगिक परीक्षाओं में रायपुर, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार और गरियाबंद के कलेक्टर द्वारा कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। रविवि के कुलसचिव ने संबंधित कॉलेजों को पत्र भेजकर दिशा-निर्देश दिए हैं। इसमें प्रायोगिक परीक्षाएं 15 जुलाई से 25 जुलाई तक लेने कहा गया है। परीक्षाएं अवकाश के दिन भी होंगी। सभी विषयों में परीक्षाएं तीन-तीन पालियों सुबह, दोपहर और शाम को ली जाएंगी। इसी के साथ कहा गया है कि पालियों का निर्धारण कॉलेज के प्राचार्य कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एक पाली में 30 से ज्यादा परीक्षार्थियों को शामिल नहीं किया जा सकेगा। वार्षिक परीक्षा के नियमित विद्यार्थी अपने कॉलेज और भूतपू‌‌र्व, अमहाविद्यालयीन एवं पूरक के विद्यार्थी अपने सेंटर वाले कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षाएं देंगे। परीक्षा लेने वाले दिन ही अंकों को ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज करना जरूरी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close