राहुल गांधी के बारे में अनर्गल प्रचार को लेकर प्रमोद नायक ने लिखाई एफआईआर

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष एवं पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक ने छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, शहर महामंत्री बद्री यादव, एडव्होकेट मनीष श्रीवास्तव, अयाज खान के साथ सिविल लाईन थाने पहुंचकर भाजपा के सांसद राजवर्धन राठौर, सुब्रत पाठक, भोला सिंह, श्रीमती कमलेश सैनी एवं सुरेन्द्र पुनिया के खिलाफ एफआईआर लिखाई, कि इन पांच भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया के हवाले वायनाड़ में दिये गये वायनाड़ केस से संबंधित कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को उदयपुर की घटना से जोडकर प्रचारित एवं प्रसारित किया।

रिपोर्ट मे कहा गया है कि इस समाचार से पूरे देश की जनता में इन नेताओं ने भ्रम फैलाया और राहुल गांधी की छवि धूमिल की। इस घटना से पूरे देश के कांग्रेस नेता आहत और गुस्से में हैं। प्रमोद नायक ने बताया कि इस घटना को लेकर पूरे देश में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है, जिसके तहत आज बिलासपुर कांग्रेस की ओर से मैंने एफआईआर दर्ज कराई।
इस अवसर पर अटल श्रीवास्तव और रामशरण यादव ने कहा कि भाजपा लगातार झूठ और भ्रम फैलाने का काम करती है, कुछ तथाकथित मीडिया हाउस का सहारा लेकर सोशल मीडिया में भ्रम फैलाती है। उदयपुर की घटना के साथ ही जितनी घटनायें देश में घट रही है, उसका जवाबदार भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नुपूर शर्मा की याचिका पर ही नुपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद भी भाजपा नुपुर शर्मा को बचाने का काम कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि हैदराबाद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री ने ना तो नुपुर शर्मा के बयान पर खेद प्रकट किया और ना ही देश में घट रही घटनाओं पर कोई वक्तव्य दिया। भाजपा स्व.कन्हैया के नाम पर राजनीति कर रही है। भाजपा को नफरत की राजनीति बंद करनी चाहिए।

close