रायगढ़ पुलिस कप्तान पर महिला इंजीनियर भारी..गृह मंत्रालय का आदेश..IG डांगी करेंगे आरोपों की जांच

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

Join Our WhatsApp Group Join Now
बिलासपुर—।रायगढ़ एसपी सन्तोष कुमार सिंह की मुश्किलें लगातार बड़ती नजर आ रही है। 15 अगस्त को महिला सहायक अभियंता सोनल जैन से मारपीट एवं प्रताड़ना मामले में लगातार एसपी रायगढ़ के विरुद्ध जांच के 3 आदेश  बिलासपुर रेंज आईजी रतन लाल डांगी को क्रमशः दिजीपी रायपुर , राज्य मानव अधिकार आयोग एवं गृह मंत्रालय छग शासन से जांच प्रतिवेदन भेजने निर्देश प्राप्त  हुआ  है। जिसमें तत्कालीन रायगढ़ पुलिस कप्तान संतोष सिंह के खिलाफ महिला अधिकारी सोनल जैन ने गंभीर आरोप लगाया है
 
 
           ज्ञात हो कि रायगढ़ विधायक के प्रतिनिधि अरुण शर्मा राजनैतिक पकड़ की धौंस दिखाकर महिला सहायक अभियंता सोनल जैन से अवैधानिक कार्य करने दबाव बनाता था और महिला अधिकारी से अश्लील हरकत करते हुए डयूटी के दौरान जनपद कार्यालय  बरमकेला पहुचकर बदसलूकी करता था ।  जिसकी शिकायत महिला अधिकारी के द्वारा उच्चाधिकारियों सहित पुलिस थाना में लिखित में किया गया। जिस पर विधायक प्रतिनिधि अरुण शर्मा के विरुद्ध पहले तो मामला दर्ज करने में आनाकानी किया जाता रहा। बाद में महिला अधिकारी के पत्राचार एवं मामला मीडिया में आने के बाद अरुण शर्मा के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला तो दर्ज कर लिया गया लेकिन मामले को राजनैतिक रंगत देते हुए महिला अधिकारी को एसटीएससी एक्ट के प्रकरण में फसाने का षड्यंत्र किया जाने लगा।
 
                         जब अरुण शर्मा के विरुद्ध दर्ज छेड़छाड़ के मामले में पीड़िता महिला अधिकारी को धारा 164 के तहत बयान के लिए न्यायालय में उपस्थित होने के लिए नोटीस जारी किया गया तो अरुण शर्मा के गुर्गों के द्वारा महिला अधिकारी को न्यायालय में उपस्थित होने से रोकने,गाली गलौच एवं मारपीट किया गया था ।
 
जिसकी शिकायत को लेकर आरोपी अरुण शर्मा के गिरफ्तारी के लिए मांग करने एवं अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए महिला अधिकारी सोनल जैन रायगढ़ 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल बतौर मुख्यतिथि संसदीय सचिव श्रीमति रश्मि सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौपने पहुची थी।
 
 
                               जैसे ही अरूण शर्मा रायगढ़ पुलिस कप्तान संतोष सिंह एवं रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक को इसकी भनक लगी तो महिला सब इंजीनियर सोनल जैन की उपस्थिति रायगढ़ एसपी को नागवार गूजरी। उन्होंने तत्काल चक्रधरनगर थाना प्रभारी विवेक पाटले को मौखिक निर्देश देते हुए उक्त महिला इंजीनियर को पंद्रह अगस्त आजादी के दिन तत्काल गिरफ्तार करते हुए हिरासत में लेने निर्देश दिया जिस पर मौके पर उपस्थित तत्कालीन नायब तहसीलदार एवं चक्रधर नगर थाना प्रभारी विवेक पाटले ने अपने मातहत कर्मचारियों के साथ मिलकर महिला सब इंजीनियर सोनल जैन को तत्काल हिरासत में लेकर मारपीट करते हुए कार्यक्रम स्थल मिनी स्टेडियम रायगढ़ से चक्रधर नगर थाना ले गए जहाँ लॉकअप में खूब मारपीट किया गया।महिला उप अभियंता सोनल जैन ने अपने शिकायत में इसका उल्लेख किया है।
 
 
          सोनल जैन ने  मामले की शिकायत गृह मंत्रालय एवं मानव अधिकार आयोग में किया है जिस शिकायत की जांच प्रतिवेदन का जिम्मा अब  रेंज बिलासपुर संभाग आईजी रतन लाल डांगी को सौपा गया है । अब आगामी समय मे देखना होगा कि महिला अपराध के प्रति गम्भीरता के दावे कर चुके बिलासपुर आईजी क्या पुलिस विभाग के एसपी सहित जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों पर लगे  गम्भीर मामले में निष्पक्ष जाँच करके अपने ही विभाग के आईपीएस अधिकारी पर कार्यवाही कर पाते है या फिर ऊंची रसूख एवं पहुंच का लाभ देकर महिला सहायक अभियंता के मामले में सिर्फ लीपापोती की जाती है।
 
                   फिलहाल लगातार रायगढ़ पुलिस कप्तान के विरुद्ध कार्यवाही हेतु बिलासपुर आईजी को 3 पत्र मिलने से पुलिस कप्तान रायगढ़ संतोष सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। वहीं महिला अपराध पर गम्भीरता से मामला दर्ज करने का फरमान जारी करने वाले आईजी बिलासपुर के लिए उनके ही विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के उक्त गैर जिम्मेदाराना हरकत से फिर एकबार खाखी पर दाग लगा है। अब इस मामले पर क्या कार्यवाही होती है इसपर सभी की निगाहें टिकी हुई है।
 
 
 
close