Railway Recruitment-रेलवे ने निकाली बंपर नौकरियां,12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Shri Mi
2 Min Read

Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,नईदिल्ली।दक्षिण रेलवे ने अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिस के 824 पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी 2019 है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

किन पदों पर कितनी भर्तियां:

-कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप/पेराम्बूर- फ्रेशर एंड एक्स आईटीआई के 384 पद.

-इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप/पेराम्बूर- फ्रेशर एंड एक्स आईटीआई- 73 पद.

-लोको वर्क्स/पेराम्बूर- सिर्फ एक्स आईटीआई- 201 पद

– इंजीनियरिंग वर्कशॉप/अराक्कोनम-सिर्फ एक्स आईटीआई- 17 पद.

-चेन्नई डिविजन-ईएलएस/एजेजे- सिर्फ एक्स आईटीआई- 12 पद

–चेन्नई डिविजन-आरएस/एवीडी- एक्स आईटीआई- 15 पद

-चेन्नई डिविजन- आरएस/टीबीएम- एक्स आईटीआई- 40 पद

-चेन्नई डिविजन- डीएसएल/टीएनपी- एक्स आईटीआई-07 पद

-चेन्नई डिविजन- सी एंड डब्ल्यू/बीबीक्यू- सिर्फ एक्स आईटीआई- 25

-चेन्नई डिविजन- आरएस/आरपीएम- एक्स आईटीआई- 27 पद

-रेलवे हॉस्पिटल/पेराम्बूर- फ्रेशर एंड एक्स आईटीआई- 23 पद

कितनी होनी चाहिए क्वॉलिफिकेशन

फ्रेशर कैटिगरी: फिटर, पेंटर एंड वेल्डर के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. इलेक्ट्रिशियन के लिए साइंस से 12वीं होना जरूरी है. वहीं रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग मिकैनिक: 12वीं में साइंस (फिजिक्स और कैमिस्ट्री) और मैथ्स होना चाहिए.

मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, कार्डियोलॉजी)- 12वीं पास होना जरूरी है, साथ ही फिजिक्स कैमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए.

एक्स आईटीआई कैटिगरी:  फिटर, मशीनिस्ट, एमएमवी, टर्नर, डीजल मिकैनिक, कारपेंटर, पेंटर, वेल्डर, वायरमैन एंड आर एंड एसी- 12वीं पास के अलावा सरकारी आईटीआई से मांगे गए ट्रेड में उत्तीर्ण होना चाहिए.

इलेक्ट्रिशियन: साइंस से 12वीं और सरकारी आईटीआई से मांगे गए ट्रेड में पास होना चाहिए.

इलेक्ट्रॉनिक्स मिकैनिक एंड विंडर (आर्मेच्योर): साइंस (फिजिक्स एंड कैमिस्ट्री) और मैथ्स से 12वीं और सरकारी आईटीआई से इसी ट्रेड में पास होना चाहिए.12वीं पास के अलावा नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग इन कंप्यूटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंड द्वारा जारी किया गया सरकारी ट्रेड सर्टिफिकेट.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close