Raja Devendra Pratap Singh: जानिए किस ज़िला पंचायत के सदस्य है राज्यसभा के BJP उम्मीदवार

Shri Mi
2 Min Read

Raja Devendra Pratap Singh: रायपुर। राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का के नाम का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ (Chhattisagrh) से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह (Raja Devendra Pratap Singh) को bjp ने अपना उम्मीदवार बनाया है।गौरतलब है कि भाजपा की राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उनकी जगह नए राज्यसभा सदस्य के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है । लेकिन इस बार बीजेपी ने सरोज पांडे को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है। उनकी जगह राजा देवेंद्र प्रताप सिंह (Raja Devendra Pratap Singh) उम्मीदवार बनाए गए हैं/

मीडिया रिपोर्ट अनुसार देवेंद्र प्रताप लैलूंगा ( रायगढ़) के गोंड (आदिवासी) राजा हैं। उनके के पिता स्व. सुरेन्द्र कुमार सिंह का बतौर विधायक दो दशक से भी अधिक कार्यकाल रहा।

सुरेन्द्र कुमार सिंह कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते थे। स्व. सुरेन्द्र कुमार सिंह एक बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं।

करीब 20 वर्ष पहले देवेन्द्र प्रताप ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया और तब से पार्टी के लिए समर्पित बने हैं। बीते पंचायत चुनाव में देवेन्द्र प्रताप ने चुनाव लड़ा था। अभी वे जिला पंचायत के सदस्य हैं। देवेन्द्र प्रताप की साफ-सुथरी छवि है। लैलूंगा से वे विधानसभा के लिए टिकट के दावेदार थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close