Rajasthan:सरकार ने 5 जिलों के प्रभारी सचिव बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट

Shri Mi
1 Min Read

Rajasthan।अशोक गहलोत सरकार ने सुशासन की दिशा में बड़ा फैसला करते हुए 5 जिलों के जिला प्रभारी सचिव बदल दिये हैं. देर रात जारी आदेश के अनुसार कोटा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़ और झालावाड़ के प्रभारी सचिव बदले गए हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताया जा रहा है कि प्रभारी सचिव नियुक्त करने के पीछे सीएम गहलोत की मंशा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिले.

प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोटा के प्रभारी सचिव अब कुंजी लाल मीणा के बजाय भास्कर सावंत होंगे. चित्तौड़गढ़ के प्रभारी सचिव डॉक्टर जोगाराम के बजाय अब रवि जैन होंगे. राजसमंद के प्रभारी सचिव अब भास्कर सावंत की जगह महेश चंद्र शर्मा होंगे. प्रतापगढ़ में डॉक्टर प्रतिभा सिंह की जगह पी रमेश होंगे प्रभारी सचिव होंगे. जबकि झालावाड़ में महेश चंद्र शर्मा की जगह डॉ प्रतिभा सिंह प्रभारी सचिव होंगी.

मीडिया रिर्पोट अनुसार बदले गए प्रभारी सचिव सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में विफल रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिला प्रभार वाले सचिवों के कामकाज से नाखुश थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close