Rajasthan Weather-इस तारीख़ से फिर बिगड़ेगा मौसम, कई जिलों में बारिश की संभावना , जानें पूर्वानुमान

Shri Mi
2 Min Read

Rajasthan Weather, IMD Alert/राजस्थान में फिर से मौसम खराब होने वाला है। प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं; पहला कम प्रभावी है, लेकिन दूसरा 13 और 14 मार्च को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश कर सकता है। आज रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी।तापमान भी आने वाले दिनों में गिर सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Weather, IMD Alert/राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 10 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है लेकिन बारिश के आसार नहीं है। आज रविवार को कई जिलों में तेज हवा चलने की संभावना है। इन हवाओं की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है।फिलहाल 2 दिन तक मौसम यूही बना रहेगा।

Rajasthan Weather, IMD Alert/12 मार्च के बाद प्रदेश में मौसम में बदलाव होगा और बादल छाने के साथ कई जिलों में बारिश होगी।इस दौरान जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर सहित आसपास के जिलों में  बादल छाने के साथ बारिश होने की उम्मीद है। आगामी पांच दिनों में धीरे-धीरे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है।

Rajasthan Weather, IMD Alert/राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 13-14 मार्च को सक्रिय होने वाला है, जिसके असर से पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में देखने को मिलेगा।

इसके प्रभाव से जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में 13 मार्च को बादल छाए रहने और छिटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है, शेष भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close