ये चेहरे हो सकते हैं कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार

Shri Mi
3 Min Read

Congress Rajya Sabha Candidate 2022: जून के महीने में होने वाले राज्यसभा के चुनाव को लेकर कांग्रेस में आजकल काफी हलचल है. हालांकि नामों पर फ़ैसला कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को करना है मगर सूत्रों के कुछ नामों पर सहमति बनने की गुंजाइश है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस G23 में शामिल वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा को एक बार फिर से राज्यसभा भेज सकती है.गौरतलब है कि दोनों ही नेता उदयपुर चिंतन शिविर में हिस्सा लेने पहुंचे थे जबकि कपिल सिब्बल न्यौते के बावजूद चिंतन शिविर में शामिल नहीं हुए थे. यही नहीं सूत्रों ने बताया कि, भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आनंद शर्मा के लिए गांधी परिवार से खासी पैरवी भी की है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद से हाल में हटीं पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा और पार्टी के महासचिव और हरियाणा से ही दूसरे कद्दावर नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को राज्यसभा भेजा जा सकता है. एक तरफ जहां सैलजा को हटा कर हुड्डा के करीबी को हरियाणा कांग्रेस की कमान सौंपी गई है, वहीं सुरजेवाला भी हुड्डा के पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं और पहले भी कई दफा उन्हें हुड्डा के दबाव में राज्यसभा नहीं दी गई थी. 

सूत्रों के मुताबिक, इसके अलावा कांग्रेस इस बार पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे मुरली देवड़ा के बेटे और पूर्व मंत्री मिलिन्द देवड़ा को भी राज्यसभा भेज सकती है. साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले और पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला को भी राज्यसभा भेजा जा सकता है. वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश को भी राज्यसभा फिर से भेजा जा सकता है और उन्हें संगठन में भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.झारखंड के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय को भी राज्यसभा भेजा जा सकता है. पार्टी इस बार अपने तेज़ तर्रार प्रवक्ता और दिल्ली में 15 साल तक मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित के राजनीतिक सचिव रहे पवन खेड़ा को भी राज्यसभा भेजने पर विचार कर सकती है.

इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता, महासचिव और राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले अजय माकन को भी राज्यसभा भेजा जा सकता है. प्रवीण चक्रवर्ती और दिनेश खोडनिया के नाम पर भी विचार हो सकता है. इनके अलावा, राहुल गांधी के करीबी जितेंद्र सिंह, अविनाश पांडे और के राजू के नामों पर भी विचार हो सकता है. हालांकि आखिरी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. कांग्रेस को उम्मीद है कि राजस्थान से 3, छत्तीसगढ़ से 2, मध्यप्रदेश से 1, महाराष्ट्र से 1, तमिलनाडु से 1, हरियाणा से 1, कर्नाटक से 1 सीटें कांग्रेस को मिलेंगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close