राज्योत्सव पर SECL में बिखरी लोकरंग की छटा, एक मंच पर उतर आया पूरा छत्तीसगढ़

Shri Mi
3 Min Read

secl_rajyotsav)2112017बिलासपुर।कोल इण्डिया एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर  1 नवंबर  को एसईसीएल इंदिरा विहार स्थित खेल मैदान में निदेशक निदेशक (कार्मिक) डा. आर.एस. झा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) पी.के. सिन्हा के विशिष्ट आतिथ्य, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, दर्शकवृन्दों के उपस्थिति में रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध ’’मोर जहुॅंरिया ग्रुप’’ एवं उनकी  टीम तथा प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी फिल्म ’’तीन ठक भोकवा’’ के अनुपम भार्गव, अंकित नवग्वाल एवं साथी कलाकारों ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न पारम्परिक, आॅंचलिक गीत-नृत्य प्रस्तुत किए जिसका बड़ी संख्या में दर्शकों ने भरपूर लुफ्त उठाया।
यह भी पढे- 15 नवम्बर से होगी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी,तैयारियां शुरू
यह भी पढे-  जोगी कार्यकर्ताओं में जूतम पैजार…सचिव ने अध्यक्ष को पीटा…अमित की दखल पर मामला शांत

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                 कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन कर छत्तीसगढ़ की माटी, हल, मानचित्र, धान की बाली का पूजन किए एवं छत्तीसगढ़ की मानचित्र पर माल्यार्पण कर सम्मान में पुष्प अर्पित किए। इसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा ने कार्यक्रम आरंभ करने की घोषणा की।
cfa_index_1_jpg                                   छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की शुरूआत में ’’गणेश वंदना-जय हो जय हो गणराज..’’ व ’’जगराता-चलो दरस करे बर जाबो गा महामाई के द्वार…’’प्रस्तुत कर पूरा माहौल भक्तिमय बना दिए। कार्यक्रम की अगली कड़ी में ’’छत्तीसगढ़ महतारी की महिमा-अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार…’’गीत-नृत्य प्रस्तुत करते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की महिमा प्रस्तुत किए वहीं छत्तीसगढ़ के किसान को समर्पित करते हुए-’’छत्तीसगढ़ के किसान तोर पैंया पड़ौं…’’ गीत-नृत्य प्रस्तुत किया गया। अगली प्रस्तुति में ’’गेड़ी नृत्य’’ उपरांत भाई-बहन के त्यौहार राखी को प्रदर्शित करते हुए ’’राखी गीत’’ प्रस्तुत किया गया।

                                  कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा भोजली गीत-देवी गंगा…’’सुआ गीत-तर हरि नाना रे…’’,’जेवारा गीत’’ , ’’दोहे चैपाई के साथ रावत नाचा’’ , ’’पंथी नृत्य’’ , ’’छेरछेरा गीत’’ , ’’होली गीत’’ , ’’गौरी-गौरा गीत’’ ,’’करमा गीत’’ , ददरिया’’ नृत्य का सम्मिश्रण करते हुए प्रस्तुत किया गया तब दर्शकों के बीच कार्यक्रम के प्रति उत्साह चरम सीमा पर दिखाई दिया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म-तीन ठक भोकवा के कलाकारों ने भी सरस, अभिनयपूर्ण प्रस्तुति दी। इंदिरा विहार खेल मैदान में मध्य रात्रि तक सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में भारी मात्रा में दर्शकों की उपस्थिति रही। छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए उमड़ी हुई भीड़ में एक विशेष उत्साह दिखाई पड़ रहा था।  इस छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम को सभी के द्वारा अत्यंत सराहा गया।कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व श्री राजेश शर्मा वरि. वैय. सहा. (राजभाषा) ने निभाया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close