UP विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? राकेश टिकैत ने दिया यह जवाब

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।किसान संगठनों द्वारा आंदोलन स्थगित किए जाने के ऐलान के बाद किसान नेता राकेश टिकैत करीब एक साल के बाद मुज़फ्फरनगर के सिसौली स्थित अपने घर पहुंचे। किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद जब किसान नेता राकेश टिकैत से आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ़ मना कर दिया।शनिवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान जब किसान नेता राकेश टिकैत से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ़ इनकार कर दिया। राकेश टिकैत ने कहा कि मेरा न तो आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव और न ही 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा है। राकेश टिकैत की यह प्रतिक्रिया अखिलेश यादव द्वारा सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का न्योता दिए जाने के बाद आई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल अखिलेश यादव ने आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जयंत चौधरी की पार्टी लोकदल के साथ गठबंधन किया है। राष्ट्रीय लोकदल का प्रभाव पश्चिमी यूपी और ब्रज के इलाकों में काफी ज्यादा है। इन इलाकों की अधिकांश सीट पर जाट किसान का दबदबा है। राकेश टिकैत भी पश्चिमी यूपी से ही आते हैं। राकेश टिकैत किसान नेता होने के साथ ही यूपी के बड़े जाट नेता भी हैं। इसलिए अखिलेश यादव ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश के जाट और किसानों को साधने के मकसद राकेश टिकैत को चुनाव लड़ने का ऑफर दिया।

पिछले दिनों अखिलेश यादव ने कहा कि राकेश टिकैत अगर हमारे साथ चुनाव लड़ेंगे तो मैं उनका स्वागत करता हूं। वे किसानों के बड़े नेता हैं। उनका आंदोलन राजनीति से दूर रहा है। ऐसे में फैसला उनका है। अगर वे चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं तो उनका स्वागत है। हालांकि राकेश टिकैत ने अखिलेश यादव के इस न्योते को अस्वीकार कर दिया और कहा कि उनका धन्यवाद है लेकिन हमें चुनाव नहीं लड़ना है।  कृषि कानूनों के खिलाफ चले आंदोलन के अहम चेहरे और संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य गुरनाम सिंह चढूनी ने शनिवार को अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा की। चढूनी ने अपनी पार्टी का नाम संयुक्त संघर्ष पार्टी रखा है। साथ ही उन्होंने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी को लांच करने के मौके पर गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि हमारा इरादा राजनीति में साफ स्वच्छ और ईमानदार लोगों को आगे लाने का है ताकि वो जनता की सेवा कर सकें।  हालांकि उन्होंने साफ़ कर दिया कि वो पंजाब विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन उनकी पार्टी सभी 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close