Ration Card Benefit : राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर, मिलेगा मुफ्त राशन, 15 फरवरी तक मिलेगी सुविधाएं

Shri Mi
6 Min Read

Ration Card Benefit : अगर आप भी राशन कार्ड धारक है और सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहे है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल सरकार द्वारा राशन योजना को दिसंबर 2023 तक जारी रखने की घोषणा की गई है। बजट में इस घोषणा के साथ ही राशन कार्ड धारकों के लिए कई योजनाओं को लांच किया जा रहा है जो उनके लिए कल्याणकारी है। गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाने की सरकार ने तैयारियां कर रही है। अब राशन कार्ड धारकों को बड़ा लाभ दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुफ्त राशन योजना साल 2023 में भी जारी रहेगी

सरकार की मुफ्त राशन योजना साल 2023 में भी जारी रहेगी। ऐसे में परिवार के प्रति व्यक्ति के हिसाब से उन्हें राशन सस्ते भाव में भी उपलब्ध कराए जाएंगे। यदि आपके परिवार में किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड से कट गया है तो उस व्यक्ति को राशन नहीं दिया जाएगा। ऐसे में किसी परिवार के सदस्य का नाम राशन कार्ड से कट जाने पर आप उसे फिर से जुड़वा सकते हैं।

  • इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट पर राशन कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • राशन कार्ड डिटेल ऑन स्टेट पोर्टल वाले विकल्प पर क्लिक करें
  • राज्य जिला ब्लाक और पंचायत चुने
  • अपनी राशन की दुकान डीलर का नाम और राशन कार्ड के प्रकार का चुनाव करें
  • राशन कार्ड धारकों की एक लंबी सूची सामने आएगी। जिसमें आपको पता चलेगा कि किस राशन कार्ड धारक के नाम को हटाया गया है
  • नाम जुड़वाने के लिए नजदीकी खाद आपूर्ति विभाग में पहुंचे
  • फॉर्म भरे और साथ में दस्तावेज लगाए
  • 2 सप्ताह बाद कटा हुआ नाम राशन कार्ड में जोड़ दिया जाएगा

पंजाब सरकार ने राशन कार्ड धारकों को दिया बड़ा झटका

पंजाब सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका दिया गया है। दरअसल सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा स्मार्ट राशन कार्ड की जांच के आदेश जारी किए गए थे। 3 फरवरी अपडेट सामने आई है। इस आदेश में माना गया है कि 70000 लाभार्थी जो राशन योजना का लाभ ले रहे हैं वह अयोग्य है। ऐसे में बड़ी संख्या में अयोग्य पाए गए लाभार्थी अमीर है और उन्हें राशन की आवश्यकता नहीं है।

दरअसल पिछली सरकार के दौरान शर्तों को पूरा नहीं करने वाले परिवारों को भी आटा दाल योजना का लाभ दिया जाएगा जो कि वर्तमान सरकार द्वारा आटा दाल योजना की समीक्षा 31 जनवरी तक पूरे किए जाने के निर्देश दिए गए। खाद और सप्लाई विभाग द्वारा 1 फरवरी को बैठक बुलाई गई है। जिसमें दोषी पाए जाने वाले लाभार्थियों के बारे में चर्चा हुई , वही हो सकता है कि उनके राशन कार्ड को जप्त कर लिया जाए।

सबसे ज्यादा अयोग्य हितग्राही मानसा जिले में पाए गए

बता दें कि इससे पहले पंजाब में 40 लाख स्मार्ट राशन कार्ड है जिनमें से 900000 कार्ड का जांच का काम पूरा किया जा चुका है। वहीं जांच किए गए राशन कार्ड में 68000 राशन कार्ड योग्य पाए गए हैं जो कि अन्य राशन कार्ड का 7% है। 300000 हितग्राही खाद्यान्न का लाभ ले रहे हैं। हालांकि अमृतसर और होशियारपुर में अभी जांच जारी है। सबसे ज्यादा अयोग्य हितग्राही मानसा जिले में पाए गए। इसके अलावा पठानकोट में भी अयोग्य हितग्राहियों के संख्या बेहद अधिक है।

झारखंड : पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़े का आयोजन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद अन्न के अधिकार से वंचित लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की गति में तेजी लाई जाएगी। पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़े का आयोजन राज्य में 1 से 14 फरवरी तक किया जा रहा है। इसके तहत राशन कार्ड में आधार सुधार संबंधित कार्य सहित एक व्यक्ति के कई राशन कार्ड में दर्ज नामों को हटाने की कार्रवाई पूरी की जाएगी। इसके अलावा मृत व्यक्तियों के नाम हटाने सहित खाद्यान्न प्राप्त करने वाले लाभुकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। डुप्लीकेट आधार संख्या का भी सत्यापन किया जाएगा। वहीं 6 महीने से अधिक समय से खाद्यान्न का उठाव नहीं करने वाले लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए कार्यवाही ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।

आयुष्मान भारत मुख्य जन आरोग्य योजना का लाभ 

इसके साथ ही आयुष्मान भारत मुख्य जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को ईकेवाईसी के माध्यम से निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। 1 से 15 फरवरी तक प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से कैंप आयोजित कर आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए हर दिन कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड में मोबाइल नंबर के साथ प्रज्ञा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close