सेना की भर्ती न आने से युवक हुए परेशान,कलेक्ट्रेट में कुछ यूं जताया विरोध

Shri Mi
3 Min Read

रीवा।रीवा में पिछले 2 सालों से सेना की भर्ती ना होने से युवाओं में गुस्सा फूट रहा है. बुधवार को सैकड़ो युवाओं ने कलेक्ट्रेट में हंगामा किया. प्रदर्शनकारी युवाओं ने मेन गेट तोड़ने का प्रयास किया. इसमें कई सुरक्षा कर्मियों को चोटें भी आई है. काफी संख्या में पहुंचे युवा कलेक्ट्रेट गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और परिसर में धरना प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारीयों ने ज्ञापन लेकर पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट से बाहर कराया. घंटो मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पिछले कई सालों से जबलपुर से सेना की कोई भर्ती आयोजित नहीं की जा रही है, जिससे जबलपुर से जुड़े रीवा, सतना, सिंगरौली, अनुपुर, नरसिंगपुर, बालाघाट, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, मंडला से जुड़े सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लंबे समय से सेना की भर्ती का इंतजार कर रहे सैकड़ो युवाओ का गुस्सा फूट पड़ा.

युवाओं ने रैली निकाली और कलेक्ट्रेट में जमकर विरोध जताया. बुधवार को रीवा जिला और उसके आस पास के इलाकों से बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक सेना भर्ती की मांग को लेकर शहर में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय ज्ञापन सौंपने पहुंचे. भारी भीड़ को देखते हुए कलेक्ट्रेट का गेट बंद कर दिया गया. ये युवा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने की जिद पर अड़े हुए थे, जिसके बाद इन सभी ने गेट के पास पहुंचकर जमकर हंगामा किया और गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और परिसर में भी जमकर हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी पहुँच गया. इन्हें समझाने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन ये अपनी जिद पर अड़े हुए थे.

तहसीलदार ने लिया ज्ञापन

इस दौरान हंगामा लगातार जारी रहा. काफी मशकत के बाद तहसीलदार द्वारा इनका ज्ञापन लिया गया और इन्हें समझाकर वापस भेजा गया. ये युवा पिछले 2 सालों से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन भर्ती नहीं हो रही है. इन युवकों का कहना था कि भर्ती के इंतजार में कई युवा ओवर एज भी हो गए हैं, ऐसे में युवा आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर हो रहे हैं. जबलपुर के अंतर्गत होने वाली सेना में भर्ती में कई जिले के लगभग 20 लाख युवा किस्मत आजमाते हैं. प्रशासन ने युवाओ का मांग पत्र लेकर शासन को भेजने का भरोसा दिलाया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close