नियुक्तियों पर फिर मंडराया खतरा,अब रीट लेवल 1 परीक्षा की भी होगी जांच

Shri Mi
3 Min Read

REET Paper Leak : राजस्थान हाई कोर्ट ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट 2021 पर सुनवाई करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। अब रीट लेवल 2 का पेपर लीक मामले में लेवल 1 परीक्षा भी जांच के दायरे में होगी। राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रीट लेवल 1 परीक्षा की फाइनल कट ऑफ जारी होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम जारी है। इस दौरान एक उम्मीदवार के फर्जी दस्तावेज पकड़े जाने का मामला सामने आया है। वहीं, एक उम्मीदवार का कट ऑफ से बाहर रहने के बाद भी मेरिट में नंबर आ गया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

REET 2021: परीक्षा में धांधली का मामला
राजस्थान में बीजेपी ने इस परीक्षा में हुई धांधली को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ लंबा प्रदर्शन किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पेपर लीक होने की बात स्वीकारते हुए परीक्षा रद्द कर दी थी और परीक्षा दोबारा आयोजित करने की घोषणा की थी।‌ इस मामले की जांच स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को सौंप दी गई थी। सूचना के अनुसार, इस मामले में करीब 80 आरोपी लिप्त पाए गए हैं, जिनमें से अभी केवल 45 लोगों की ही पहचान हो पाई है। रीट 2021 लेवल 2 पेपर लीक मामले की अगली सुनवाई 26 मई को की जाएगी।

REET 2022: अब 62 हज़ार पदों पर भर्ती
इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में कुल 62 हज़ार रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, REET 2022 के तहत लेवल 1 और लेवल 2 के कुल 46500 पद हैं।‌ वहीं, REET 2021 के तहत लेवल 2 के 15500 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 जुलाई और 24 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक और फिर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किए जाने की संभावना है।

REET 2022: परीक्षा के लिए आवेदन जारी
राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। सभी योग्य उम्मीदवार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए आधिकारिक वेबसाइट rajedubaord.rajasthan.gov.in पर 18 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से शुरू की गई थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close