Revenue Camp: नियमित रूप से आयोजित होंगे राजस्व शिविर…स्पॉट पर ही बनाए गए आय, जाति, निवास

Shri Mi
3 Min Read

Revenue Camp/ रायगढ़/ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में राजस्व मामलों के निराकरण के लिए जिले के तहसील कार्यालयों में आज वृहद राजस्व शिविर आयोजित किया गया। जिसमें राजस्व से जुड़े मामलों का बड़ी संख्या में निराकरण किया गया। इस दौरान तहसील स्तर के सभी राजस्व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। जिससे आमजनों के राजस्व से जुड़े अधिकतर मामलों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Revenue Camp: उल्लेखनीय है कि गत दिवस रायगढ़ में आयोजित वृहद राजस्व शिविर में बड़ी संख्या में राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया। जिससे आमजनों को राजस्व से जुड़े प्रकरणों में काफी सुविधा मिली थी। जिसे देखते हुए कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देश पर आज रायगढ़ जिले के पुसौर, तमनार, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, खरसिया एवं लैलूंगा तहसील में वृहद राजस्व शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 3052 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 2704 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष 348 आवेदनों के निराकरण के लिए भी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

तहसील खरसिया में आयोजित राजस्व शिविर में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा भी पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों के राजस्व से जुड़े मामलों का त्वरित निराकरण करना है। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष आवेदनों को एक सप्ताह में निराकरण करें। इस दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों को कहा कि राजस्व मामलों के निराकरण के लिए नियमित रूप से राजस्व शिविर आयोजित करें, जिससें आमजनों को एक ही स्थान में राजस्व से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाएं मिल सके एवं उन्हें अनावश्यक परेशानी न हो।  

2704 आवेदनों का मौके पर हुआ निराकरण
जिले में आयोजित वृहद राजस्व शिविर में आज तहसीलवार कुल 3052 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें कुल 2704 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। पुसौर में 16, खरसिया में 882, घरघोड़ा में 634, तमनार में 777, लैलूंगा 308, धरमजयगढ़ में 435 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें फौती नामांतरण के 93, बंटवारा के 35, अभिलेख सुधार के 193, किसान किताब के 126, सीमांकन के 53, आरबीसी 6-4 मुआवजा वितरण के 10, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के 10, आय प्रमाण-पत्र के 187, निवास प्रमाण-पत्र के 153, जाति प्रमाण-पत्र के 183, जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र के 87, नक्शा-खसरा, बी-1 वितरण के 347 एवं अन्य राजस्व सेवाएं डिजिटल सिग्नेचर, नक्शा बटांकन के 1227 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close