देखें वीडियोः दिन दहाड़े दुकान से PDS चावल की चोरी.महिला समूह को खाद्य अधिकारी का आदेश..दर्ज कराएं अपराध

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—रतनपुर थाना क्षेत्र के भरवाडीह में कुछ असामाजिक तत्वों ने राशन दुकान से दिन दहाड़े भारी मात्रा में चावल की चोरी की है। मामले की जानकारी स्व सहायता समूह ने खाद्य अधिकारी हिजकेयल मसीह को दी। मसीह ने स्व सहायता समूह को मामले की शिकायत तत्काल रतनपुर थाने में दर्ज कराने का आदेश दिया है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

             सोमवार को दोपहर रतनपुर थाना क्षेत्र के भरवाडीह में संचालित राशन दुकान में दिन दहाड़े चावल चोरी का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत आज जय मां लक्ष्मी स्व सहायता  समूह ने खाद्य विभाग पहुंचकर अधिकारियों को दी है।

                         स्व सहायता महिला समूह की अध्यक्ष कौशल्या बाई और सचिव मनी बाई ने खाद्य अधिकारी को चोरी की जानकारी दी। महिलाओं ने बताया कि रविवार करीब दो बजे के आसपास कुछ लोग जबरदस्ती राशन दुकान पहुंचे। उस समय दुकान में कोई नहीं था। जबरदस्ती भारी मात्रा में बोरा समेत चावल लेकर बाहर निकले। बांटने वाले चावल को  ट्रक में लादकर चलता हुए।

                महिलाओं ने खाद्य अधिकारी को चोरी के समय का वीडियो भी दिखाया। खाद्य अधिकारी ने  वीडियों में देखा कि आरोपी ट्रक में लादकर चावल लेकर नौ दो ग्यारह हो गए।

               इस दौरान अधिकारी समूह पदाधिकारियों फटकार भी लगाया। उन्होने कहा कि मामले की शिकायत तत्काल रतनपुर थाना में दर्ज कराए। साथ ही सारी जानकारी खाद्य निरीक्षक समेत एसडीएम कोटा से भी अवगत कराए।

               महिलाओं ने बताया कि रतनपुर थाने में मामले में शिकायत की। बावजूद इसके किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद खाद्य अधिकारी ने थाने में लिखित शिकायत करने को कहा।

  पहले शिकायत ..फिर जांच

               खाद्य अधिकारी हिजकिएल मसीह ने बताया कि स्व सहायता समूह की महिलाओं ने राशन दुकान से चाावल चोरी होने की शिकायत की है। चोरी के समय का वीडियों भी दिखाया है। स्व-सहायता समूह के पदाधिकारियों को तत्काल रतनपुर थाना पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराने को कहा है। इसके बाद विभागीय स्तर पर जांच की कार्रवाई होगी। पता लगाया जाएगा कि चावल की चोरी किसी स्थिति में हुई है। रिपोर्ट के बाद मामले में सख्त कदम उठाया जाएगा।

close