कोटा विधानसभा से ऋचा की दावेदारी,कार्यकर्ताओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, बताया जनता की मांग पर दिया आवेदन

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक दावेदारों से आवेदन पत्र मंगवाया जा रहा है। लोग अपनी अपनी दावेदारी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के सामने आवेदन भी पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में कोटा विधानसभा दावेदारी को लेकर वेलकम डिसलेरी उद्योग परिवार से रिचा जायसवाल ने भी कोटा विधानसभा के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी देते चले की प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रत्येक विधानसभा के लिए इच्छुक दावेदारों का आवेदन ब्लॉक स्तर पर आमंत्रित किया है। यह आवेदन जिला कांग्रेस कमेटी से होकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी तक पहुंचेगी।

इसी क्रम में बिलासपुर जिले के जायसवाल कलार समाज ने प्रत्येक पार्टियों से समाज के चेहरों को विधानसभा में दावेदार बनाने का निवेदन किया है।

कलार समाज ने कोटा विधानसभा के लिए रिचा जायसवाल को कांग्रेस की तरफ से दावेदारी का निर्देश दिया। आज रिचा जायसवाल ने परिवार के सदस्यों के साथ कोटा विधानसभा के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित को अपना दावेदारी का आवेदन दिया है।

बताते चलें कि रिचा जयसवाल का परिवार राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ है। वेलकम डिसलेरी उद्योग जगत परिवार से हैं। रिचा जायसवाल के पति कांग्रेसी नेता शैलेंद्र जायसवाल नगर निगम बिलासपुर में एल्डरमैन के पद पर हैं। परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य डॉ बद्री जायसवाल भी कांग्रेस के सक्रिय और प्रतिष्ठित नेता है।

जानकारी हो कि रिचा जयसवाल पिछले 25 सालों से कांग्रेस पार्टी की सक्रिय सदस्य हैं ।जिला महिला कांग्रेस की पूर्व सचिव और वर्तमान में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उन्हें जाना जाता है। ऋचा जयसवाल सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेती है। रोटरी क्लब बिलासपुर की लगातार 3 सालों से अध्यक्ष भी रह चुकी है। उन्होंने सामाजिक गतिविधियों पर जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर अच्छा स्थान हासिल किया है। विभिन्न पदों पर रहते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को आज भी लोग याद करते हैं।

ऋचा जायसवाल ने आवेदन पत्र जमा करने के बाद बताया कि ऐतिहासिक नगरी रतनपुर में कलचुरी वंश का 400 सालों तक शासन रहा। खासकर कोटा विधानसभा क्षेत्र में जायसवाल समाज के लगभग पच्चीस हजार से ज्यादा मतदाता निवास करते हैं।

जैसा कि सभी को मालूम है कि समाज के अलावा अन्य लोगों की मांग पर ही रिचा को समाज ने कोटा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का निर्देश दिया। यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट देती है तो निश्चित रूप से कोटा विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर कांग्रेस की जीत होगी।

ऋचा जायसवाल ने बताया कि कई दशक से कांग्रेस परिवार से उनके परिवार का गहरा नाता जुड़ा हुआ है। आज ही परिवार के सदस्य कांग्रेस पार्टी की लगातार सेवा कर रहे हैं। इसकी जानकारी ना केवल क्षेत्र की जनता को है बल्कि प्रदेश स्तर पर काग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी है। यदि आशीर्वाद मिला तो कोटा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भी उन्हें आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित को दावेदारी का आवेदन देते समय बिलासपुर नगर विधायक शैलेश पांडेय की धर्मपत्नी रितु पांडे, आनंद जायसवाल ,नीरज जायसवाल, अनु पांडे ,दीपाली दुआ ,गीता जायसवाल ,अंकुश चौधरी, आशीष योगेश कुर्रे समिति क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। आवेदन जमा करने के दौरान नगर विधायक शैलेश पांडे की पत्नी ने कहा कि कोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए महिला उम्मीदवार रिचा जायसवाल से अच्छा कोई विकल्प हो नहीं सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close