अस्पताल से बाहर नजर आए Rishabh Pant, कार दुर्घटना के बाद पहली बार शेयर की अपनी तस्वीर

Shri Mi
3 Min Read

मुंबई: स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। पंत की हालत में अब सुधार हो रहा है। पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिसंबर 2022 में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पहली बार कोई तस्वीर साझा की है। तस्वीर सामने आने के बाद ऋषभ  को जल्दी ठीक होने की दुआएं भी दी जा रही हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि  ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में उस समय भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए थे जब वह अपनी मां से मिलने दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। पंत को झपकी आ गई थी इस वजह से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया था। शुरुआती इलाज देहरादून में होने के बाद पंत को मुंबई शिफ्ट किया गया था। मुंबई के एक निजी अस्पताल में ही पंत की घुटनों की सर्जरी भी हुई।

बीसीसीआई की दी गई जानकारी के अनुसार हादसे में पंत के दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया था और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी थी। साथ ही उनकी पीठ पर सड़क से घिसटने के कारण घाव हो गए थे। 4 जनवरी 2023 को दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लेते हुए पंत को इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट कराया था। उन्हें एयरलिफ्ट किया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

पंत को अभी पूरी तरह से ठीक होने में काफी समय लगेगा और वह आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी नहीं हौ और 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप में भी उनके खेलने की संभावना काफी कम है। फिलहाल टेस्ट टीम में उनकी जगह केएस भरत को मौका मिला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत को पूरी तरह से ठीक होने में चार से छह महीने का समय लग सकता है। फिलहाल पंत मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।

TAGGED:
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close