सड़कों को किया जायेगा दुरूस्त…कलेक्टर ने की समीक्षा SDM, सीईओ को दौरा करने के निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

त्तर बस्तर कांकेर-आवागमन को सुगम बनाने के लिए जिले के मरम्मत योग्य सभी सड़कों को दुरूस्त किया जायेगा। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज समय-सीमा की बैठक में लोक निर्माण विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा स्वीकृत एवं निर्माणाधीन सड़कों तथा ऐसे सड़क जिनका मरम्मत किया जाना जरूरी है, उनकी जानकारी ली और उन्हें दुरूस्त करने के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को क्षेत्र भ्रमण कर सड़कों के वर्तमान स्थिति की जानकारी भेजने के लिए निर्देशित किया है ताकि उनके मरम्मत के लिए आवश्यक पहल की जा सके। जिले के सभी आश्रम-छात्रावासों का भी औचक निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

कलेक्टर ने आम जनता की समस्याओं को त्वरित निराकृत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का निराकरण किया जाये। ई-जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को एक सप्ताह के भीतर निराकृत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये।

गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर की खरीदी और उससे वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण तथा उसके विक्रय की भी समीक्षा बैठक में की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस. अहिरवार एव ंबी.एस. उईके सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close