भूमिकाएं हमेशा बदलती है….बोले नगर विधायक..अपराधियों में होगा खौफ…इतने समय में दिखेगा विकास…यहां कराएंगे रणजी ट्रॉफी

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर—पुरानी व्यवस्था से हमारा कोई लेना देना नहीं…हमें जो भी मिला..उसका चुनौती से सामना करेंगे। 23 बिन्दु की मोदी गारंटी ना केवल पूरा करेंगे। नगर और प्रदेश के विकास में नया अध्याय भी जोडेंगे। अपराधियों में पुलिस का खौफ जरूरी है। ऐसे लोगों के लिए बिलासपुर में जगह नहीं है। डेढ़ साल के अन्दर विकास दिखने लगेगा। यह बातें पूर्व निकाय मंत्री और नगर विधायक अमर अग्रवाल ने पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात के दौरान कहीं। अमर ने बताया कि चकरभाठा एअरपोर्ट का विकास किया जाएगा। साथ ही बीसीसीआई ने 15 एकड़ जमीन मांगा है..उसे पूरा करेंगे। यहां रणजी से लेकर क्रिकेट की बड़ी प्रतियोगिताएं भी होंगी।

पत्रकारों के साथ परिचर्चा

चुनावी आपाधापी से फुरसत होने के बाद पहली बार नगर विधायक  अमर अग्रवाल ने पत्रकारों के साथ परिचर्चा कर बिलासपुर की रूपरेखा और विकास की गतिविधियों के बारे में बताया। यद्यपि इस दौरान पूर्व मंत्री ने सवाल जवाब से परहेज किया। लेकिन बातों ही बातों में प्रदेश से लेकर बिलासपुर के विकास की रूपरेखा पेश किया।

बीसीसीआई को देंगे जमीन

 

Join Our WhatsApp Group Join Now
Contents
बिलासपुर—पुरानी व्यवस्था से हमारा कोई लेना देना नहीं…हमें जो भी मिला..उसका चुनौती से सामना करेंगे। 23 बिन्दु की मोदी गारंटी ना केवल पूरा करेंगे। नगर और प्रदेश के विकास में नया अध्याय भी जोडेंगे। अपराधियों में पुलिस का खौफ जरूरी है। ऐसे लोगों के लिए बिलासपुर में जगह नहीं है। डेढ़ साल के अन्दर विकास दिखने लगेगा। यह बातें पूर्व निकाय मंत्री और नगर विधायक अमर अग्रवाल ने पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात के दौरान कहीं। अमर ने बताया कि चकरभाठा एअरपोर्ट का विकास किया जाएगा। साथ ही बीसीसीआई ने 15 एकड़ जमीन मांगा है..उसे पूरा करेंगे। यहां रणजी से लेकर क्रिकेट की बड़ी प्रतियोगिताएं भी होंगी।पत्रकारों के साथ परिचर्चाचुनावी आपाधापी से फुरसत होने के बाद पहली बार नगर विधायक  अमर अग्रवाल ने पत्रकारों के साथ परिचर्चा कर बिलासपुर की रूपरेखा और विकास की गतिविधियों के बारे में बताया। यद्यपि इस दौरान पूर्व मंत्री ने सवाल जवाब से परहेज किया। लेकिन बातों ही बातों में प्रदेश से लेकर बिलासपुर के विकास की रूपरेखा पेश किया।बीसीसीआई को देंगे जमीनअमर ने बताया कि काम बहुत है। लेकिन जनता से किए गए एक एक वादा को पूरा करूंगा। सबसे पहले केन्द्र सरकार की तरफ से बिलासपुर को मिले 200 करोड़ की लागत से स्कील डेवलपमेन्ट ट्रेडिंग सेन्टर की सौगात को जल्द से शुरू करना है। ट्रेनिंग सेन्टर में 10 हजार युवाओं को लाभ मिलेगा।  बीसीसीआई ने हमसे बिलासपुर में 15 एकड़ जमीन मांगा है। जल्द ही खोजकर जमीन दिया जाएगा। यहां भविष्य में युवाओं को रणजी ट्रॉफी खेलने और देखने को मिंलेगा। स्थानीय प्रतिभाओं को निश्चित रूप से फायदा होगा।चुनौती का सामना करेंगे..लेकिन पूरा करेंगेअमर ने बताया कि लोकसभा चुनाव तीन चार महीने बाद है। बावजूद इसके विकास के सारे काम समय सीमा के भीतर पूुरा किया जाएगा। डे़ढ़ साल के अन्दर लम्बित सारे काम को कर लिया जाएगा। साथ ही बिलासपुर के विकास को ध्यान में रखते हुए भविष्य की योजनाओं को भी शुरू किया जाएगा। पूर्व निकाय मंत्री ने बताया कि यातायात व्यवस्था बहुत समस्या है.. हम चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। स्थानीय लोगों के अलावा व्यापारियों और गणमान्य लोगों से मिलेंगे। संभव है कि जनहित में कुछ अप्रिय निर्णय भी लेना पड़े।  लेकिन सहमति से समस्या को दूर करेंगे। मंत्रीमंडल का गठन हो चुका है। सबके साथ बैठक कर बैराज को जल्द से पूरा किए जाने को लेकर चर्चा करेंगे। कार्ययोजना तैयार कर सभी अधूरे काम जैसे अमृत मिशन, को भी अंजाम तक पहुंचाएंगे। विकास प्राधिकरण के माध्यम से अरपा का तेजी से विकास करेंगे।डेढ़ साल में दिखेगा बिलासपुर का विकासहवाई सेवा विकास पर नगर विधायक ने बताया कि जमीन एअरपोर्ट अथारिटी भारत सरकार  को देंगे। एअरपोर्ट का विकास कुछ इस तरह से किया जाएगा..जिस पर एअर बस और बोईँग विमान उतारने की सुविधा हो। खजाना खाली के सवाल पर अमर ने कहा पुरानी व्यवस्था से हमारा कोई लेना देना नहीं है। लेकिन विकास में रूपया को कभी भी बाधा नहीं  बनने दिया जाएगा। 23 बिन्दु की मोदी गारंटी को पूरा करेंगे ही साथ में नगर और प्रदेश विकास के लिए अलग से भी काम करेंगे। बिलासपुर का विकास डेढ साल में नजर आने लगेगा।विश्व का पर्यटन केन्द्रहम अपने पुरानी तीर्थ योजना का शुरू करेंगे। रामलला दर्शन के तहत तीर्थ भ्रमण भी कराएंगे। उन्होने बताया कि 22 जनवरी को रामलला अपने निवास में जाएंगे। अयोध्या विश्व की धार्मिक नगरी समें स्थापित हो चुका है। कार्यक्रम में देश दुनिया के लोग शिरकरत करेंगे। अयोध्या विश्व पर्यटन विकास का केन्द्र भी बनेगा।बदलती रहती है।चर्चा के दौरान लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर अमर ने कहा कि भाजपा का अदना कार्यकर्ता हूं। कार्यकर्ता के नाते दिए गए काम को कर रहा हूं। कार्यकर्ताओं की भूमिका बदलती रही है।

अमर ने बताया कि काम बहुत है। लेकिन जनता से किए गए एक एक वादा को पूरा करूंगा। सबसे पहले केन्द्र सरकार की तरफ से बिलासपुर को मिले 200 करोड़ की लागत से स्कील डेवलपमेन्ट ट्रेडिंग सेन्टर की सौगात को जल्द से शुरू करना है। ट्रेनिंग सेन्टर में 10 हजार युवाओं को लाभ मिलेगा।  बीसीसीआई ने हमसे बिलासपुर में 15 एकड़ जमीन मांगा है। जल्द ही खोजकर जमीन दिया जाएगा। यहां भविष्य में युवाओं को रणजी ट्रॉफी खेलने और देखने को मिंलेगा। स्थानीय प्रतिभाओं को निश्चित रूप से फायदा होगा।

चुनौती का सामना करेंगे..लेकिन पूरा करेंगे

अमर ने बताया कि लोकसभा चुनाव तीन चार महीने बाद है। बावजूद इसके विकास के सारे काम समय सीमा के भीतर पूुरा किया जाएगा। डे़ढ़ साल के अन्दर लम्बित सारे काम को कर लिया जाएगा। साथ ही बिलासपुर के विकास को ध्यान में रखते हुए भविष्य की योजनाओं को भी शुरू किया जाएगा। पूर्व निकाय मंत्री ने बताया कि यातायात व्यवस्था बहुत समस्या है.. हम चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। स्थानीय लोगों के अलावा व्यापारियों और गणमान्य लोगों से मिलेंगे। संभव है कि जनहित में कुछ अप्रिय निर्णय भी लेना पड़े।  लेकिन सहमति से समस्या को दूर करेंगे।

 मंत्रीमंडल का गठन हो चुका है। सबके साथ बैठक कर बैराज को जल्द से पूरा किए जाने को लेकर चर्चा करेंगे। कार्ययोजना तैयार कर सभी अधूरे काम जैसे अमृत मिशन, को भी अंजाम तक पहुंचाएंगे। विकास प्राधिकरण के माध्यम से अरपा का तेजी से विकास करेंगे।

डेढ़ साल में दिखेगा बिलासपुर का विकास

हवाई सेवा विकास पर नगर विधायक ने बताया कि जमीन एअरपोर्ट अथारिटी भारत सरकार  को देंगे। एअरपोर्ट का विकास कुछ इस तरह से किया जाएगा..जिस पर एअर बस और बोईँग विमान उतारने की सुविधा हो। खजाना खाली के सवाल पर अमर ने कहा पुरानी व्यवस्था से हमारा कोई लेना देना नहीं है। लेकिन विकास में रूपया को कभी भी बाधा नहीं  बनने दिया जाएगा। 23 बिन्दु की मोदी गारंटी को पूरा करेंगे ही साथ में नगर और प्रदेश विकास के लिए अलग से भी काम करेंगे। बिलासपुर का विकास डेढ साल में नजर आने लगेगा।

विश्व का पर्यटन केन्द्र

हम अपने पुरानी तीर्थ योजना का शुरू करेंगे। रामलला दर्शन के तहत तीर्थ भ्रमण भी कराएंगे। उन्होने बताया कि 22 जनवरी को रामलला अपने निवास में जाएंगे। अयोध्या विश्व की धार्मिक नगरी समें स्थापित हो चुका है। कार्यक्रम में देश दुनिया के लोग शिरकरत करेंगे। अयोध्या विश्व पर्यटन विकास का केन्द्र भी बनेगा।

बदलती रहती है।

चर्चा के दौरान लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर अमर ने कहा कि भाजपा का अदना कार्यकर्ता हूं। कार्यकर्ता के नाते दिए गए काम को कर रहा हूं। कार्यकर्ताओं की भूमिका बदलती रही है।

Share This Article
close