Sachin Pilot Barmer-शक्ति प्रदर्शन में सचिन पायलट ने एक बार फिर भ्रष्टाचार का मामला उठाया,सियासी विरोधियों पर इशारों ही इशारों में जमकर निशाना साधा

Shri Mi
2 Min Read

Sachin Pilot Barmer : पश्चिमी राजस्थान का सियासी पारा एक बार फिर बढ़ा हुआ है. बीकानेर में रामेश्वर डूडी के किसान सम्मलेन में गहलोत गुट के बाद अब बाड़मेर में हेमाराम चौधरी के नेतृत्व में पायलट गुट का शक्ति प्रदर्शन हुआ.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस शक्ति प्रदर्शन में सचिन पायलट ने एक बार फिर भ्रष्टाचार का मामला उठा कर अपने सियासी विरोधियों पर इशारों ही इशारों में जमकर निशाना साधा.

सचिन पायलट ने कहा कि आज देश प्रदेश में कहीं लूटपाट होती है कहीं भ्रष्टाचार होता है उसके खिलाफ हमें आवाज बुलंद करनी पड़ेगी मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करी है हो सकता है कुछ लोगों को यह बात पसंद ना आई हो लेकिन मुझे कोई परवाह नहीं है, मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ता रहूंगा और आप सभी लोगों के लिए मैं लड़ता रहूंगा.Sachin Pilot Barmer

आगे पायलट ने कहा कि इमानदारी के साथ ही राजनीतिक जीवन में स्पष्ट आचरण और अच्छी सोच वाले लोग आगे आने चाहे. नगरपालिका, पंचायत समिति, जिला परिषद या विधानसभा और लोकसभा का कोई भी हो, अच्छे लोगों का चयन आप लोगों को करना है. साफ-सुथरी छवि के लोगों को आप को चुनना है.Sachin Pilot Barmer

पायलट ने कहा कि मुझे कोई दोबारा कहने में कोई संकोच नहीं है. इतना लंबा समय हेमाराम जी का राजनीति में हो गया है. मंत्री , विधायक, नेता प्रतिपक्ष समेत तमाम पदों पर रहे, लेकिन इनके सफेद दामन पर एक भी छोटा कीचड़ का छींटा नहीं लगा.

छोटी बात नहीं है क्योंकि आरोप लगाना बेहद आसान है लेकिन आरोप लगाने वाले भी देखकर आरोप लगाते हैं. कहां चुप रहना है और कहां बोलना है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close