Samsung Galaxy F14 भारत में 24 मार्च को होगा लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Shri Mi
3 Min Read

Samsung Galaxy F14-कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung Galaxy F14 Smartphone को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया गया है। Samsung अपने इस अपकमिंग Smartphone India में 24 मार्च को पेश करने वाला है। यहां हम आपको सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, Features से लेकर कीमत तक की जानकारी देंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Samsung Galaxy F14 की भारत में कितनी होगी कीमत?

कीमत की बात करें तो संभावना है कि Samsung अपने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 10,000 से 15,000 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकता है। Galaxy F14 पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy  F13 के सक्सेसर होगा। कंपनी ने गैलेक्सी F13 को भारत में 12,000 रुपये में लॉन्च किया था। अब चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं…

ऐसे होंगे Samsung Galaxy F14 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने पुष्टि की है कि सैमसंग एफ 14 में FHD + रिजॉल्यूशन के साथ 6.6 इंच का डिस्पले मिलेगा। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस होगा। गैलेक्सी F14 को 2 OS अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी पैच मिलेगा। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर आधारित वन यूआई 5.0 पर चलेगा।

कैमरा और बैटरी

कंपनी ने अभी तक इसके कैमरे  के बारे में कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है। लेकिन M14 में पीछे की तरफ 50MP का मेन और आगे की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग अपने अपकमिंग फोन एक 14 में भी समान कैमरा दे सकती है। वहीं, बैटरी की बात करें तो सैमसंग एफ 14 में 6,000mAh क्षमता वाली बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 25W (15W से ऊपर) चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

खरीदारी के लिए यहां होगा उपलब्ध

लॉन्च होने के बाद ग्राहक सैमसंग F14 को फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा। कहा जा रहा है कि सैमसंग का यह फोन तीन कल ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन और बैंगनी कलर में दस्तक दे सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close