सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ संकल्प सभा में जुटे शिक्षा कर्मी… संजय शर्मा बोले- समाज के सामने रख रहे पूरी तस्वीर

Chief Editor
5 Min Read

बिलासपुर । संविलयन सहित 9 सूत्रीय माँगों को लेकर सरकार के टालमटोल और वादाखिलाफी के खिलाफ शिक्षा कर्मियों ने छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संविलयन संकल्प सभा का आयोजन किया है। जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षा कर्मी शामिल हुए हैं। इस मौके पर समाज के सभाी तबके के लोगों को शिक्षा कर्मियों की स्थिति के बारे में बताया जा रहा है। जिससे सरकार पर संविलयन को लेकर दबाव बनाया जा सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर जिले के सभी 7 विधानसभा में संकल्प सभा का आयोजन किया गया है। बिलासपुर विधानसभा में हायर सेक. स्कूल राजेंद्र नगर प्रांगण, नेहरू चौक के पास , विधान सभा- बिल्हा में  जनपद कार्यालय के पास बिल्हा, विधानसभा- बेलतरा में – प्राथमिक शाला के सामने बेलतरा, विधानसभा- मस्तूरी में – सत्कार भवन(मंगल भवन) मस्तूरी, विधानसभा- तखतपुर में – जनपद पूर्व मा.शा. तखतपुर, विधानसभा- कोटा में  – मंडी प्रांगण कोटा,विधानसभा- मरवाही में  – सद्भावना भवन  मरवाही में संकल्प सभा का आयोजन किया गया है।

बिलासपुर ज़िले में मोर्चा  संचालक संजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के एक  लाख अस्सी हजार  शिक्षाकर्मी शासन की वादाखिलाफी औऱ मुख्यमंत्री  की संविलियन की घोषणा के बावजूद संविलियन नही होने की वजह से यह संविलियन संकल्प सभा आयोजित की है। हम इस सभा के माध्यम से अपने परिजनों मित्रो  तक सरकार की वादाखिलाफी का संदेश पहुँचना चाहते हैऔर शिक्षा कर्मियों की पूरी तस्वीर समाज के सामने रख रहे हैं।बिलासपुर विधानसभा में आयोजित शिक्षाकर्मियों की संकल्प सभा में जिला संचालक संतोष सिंह ने  बताया कि हम शिक्षक हैं हमारा कोई राजनीतिक दल संबंध नहीं है हम अपने अधिकारों के लिए मित्रों के साथ संविलियन संकल्प सभा में शामिल हुए हैं।  संचालक मोर्चा के उप संचालक करीम खान ने बताया आज बिलासपुर जिले के सातों विधानसभा में संविधान सभा आयोजित हो रही है। मीडिया प्रभारी प्रदीप पांडे ने बताया कि सरकार की शिक्षा कर्मियों के प्रति टाल मटोल नीति को देखते हुए हमें ये संविलियन संकल्प सभा का आयोजन करना पड़ा दिन की तैयारी नहीं है या कई दिनों से तैयारी चल रही थी पूर्व दीवारों में संविलियन वॉल पेंटिंग भी की गई है।

बिलासपुर में जिला मोर्चा के संचाकल संचालक संजय शर्मा, मीडिया प्रभारी विवेक पांडे, जिला संचालक सन्तोष सिंह,जिला उप संचालक करीम खान, राम द्विवेदी, प्रदीप पांडे, व महिला पुरुष शिक्षा कर्मी  मौजूद थे।
इसी तरह विधानसभा प्रतापपुर-अग्रसेन भवन प्रतापपुर,विधानसभा प्रेमनगर:-रंगमंच मैदान सुरजपुर ,विधानसभा भैयाथान-जमड़ी मंदिर भैयाथान में संकल्प सबा आयोजित की गई है। रायपुर के चारों विधानसभा के लिए संकल्प सभा का स्थान आशिर्वाद भवन  बैरन बाजार महिला थाना के पास होलिक्रोस स्कूल से पहले हनुमान मंदिर के सामने रायपुर में तय किया गया है। जिसमें पवन सिंह, जिला संचालक भानुप्रताप डहरिया जिला संचालक
ओमप्रकाश सोनकला जिला संचालकप्रदीप साहू ,अभिलाषा शुक्ला,गंगा पासी जिला संचालक प्रांतीय उपसंचालक धर्मेश शर्मा ,कार्तिक गायकवाड़, आयुष पिल्ले,हेमकुमार साहू , सुखनन्द साहू,ताराचंद जायसवाल, द्रोण साहू धरसींवा रायपुर ब्लॉक संचालक:- हीरेन्द्र देवांगन,रविन्द्र सांगसुरतान,नीलकंठ वर्मा,लोकेश वर्मा नगरीय निकाय रायपुर आकाश झा ,हेमंत सोनवानी , शशिकुमार साहू, कृष्णागिरि गोस्वामी , हरबन्स सोनवानी शामिल हैं।
प्रदेश शिक्षक पंचायत संघ (छग)के प्रांताध्यक्ष एवं शिक्षक पंचायत न.नि.मोर्चा के प्रदेश संचालक चंद्रदेव राय ने स्पष्ट कहा कि अब शिक्षाकर्मी कोरा आश्वासन  घोषणा भर से प्रफुल्लित होने वाली नही है।,हर बार शिक्षाकर्मियों के साथ छल,धोखा हुआ है अब और  अन्याय बर्दास्त नही करेगें..।राज्य सरकार की दबनकारी  तानाशाही ,वादाखिलाफी के विरुद्ध पुरे प्रदेश भर में बड़ी लडा़ई लड़ने योजना बनायी जा चुकी है ।उन्होने आगे कहा की आज की संविलियन संकल्प सभा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी 90विधान सभा मे आयोजित हो रही है। 1:80 लाख शिक्षाकर्मी संकल्पित होकर लोक तंत्र को मजबुत करने व सशक्त सरकार हेतु अनिवार्य मतदान करने संकल्प लेंगे।तथा आंदोलन को उग्र करने आगे की रणनीति की घोषणा शाम तीन बजे मोर्चा के संचालक द्वारा अधिकृत धोषणा की जाऐगी।
close