देखें वीडियो:संत कुमार नेताम का बड़ा आरोप- छत्तीसगढ़ सरकार और कलेक्टर बचा रहे अजीत-अमित जोगी को

Chief Editor
2 Min Read

SANT NETAMबिलासपुर।पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के मामले में हाईकोर्ट में याचिका पेश करने वाले आदिवासी नेता संत कुमार नेताम ने छत्तीसगढ़ सररकार और बिलासपुर कलेक्टर पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अजीत जोगी की जाति के मामले में हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट आने के 80 दिन बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है । और अजीत जोगी- अमित जोगी को बचाया जा रहा है।संतकुमार नेताम ने बिलासपुर में पत्रकारों को कैमरे के सामने खुलकर कहा कि अजीत जोगी और अमित जोगी को राज्य सरकार और बिलासपुर कलेक्टर बचा रहे हैं। उन्होने कहा कि यह दुख का विषय है कि हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट आए 80 दिन हो चुके हैं। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे स्पष्ट झलकता है कि अजीत जोगी और अमित जोगी को बचाया जा रहा है। उन्होने कहा कि मैने रिमाइंडर के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रजिस्टर्ड लेटर विथ एक्नॉलेजमेंट दो बार भेजा है। साथ ही सभी संबंधित अधिकारी -चीफ इलेक्शन कमीशन दिल्ली और चीफ इलेक्शन कमीशन छत्तीसगढड को भी पत्र भेज चुका हूं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई  नहीं हुई है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

संतकुमार नेताम ने बताया कि आज उन्होने बिलासपुर जिला कलेक्टर से मिलकर इस संबंध में कार्रवाई का अनुरोध किया है। साथ ही अजीत जोगी के बड़े भाई सत्य रंजन जोगी के फर्जी आदिवासी प्रमाण पत्र और उनके द्वारा रामचंद्र यादव को एट्रोसिटी एक्ट में फंसाए जाने के मामले में डाक्टुमेंट के साथ पत्र दिया है। और कलेक्टर से कार्रवाई के लिए निवेदन किया है। जब संतकुमार नेताम से पूछा गया कि क्या इस मामले में बिलासपुर कलेक्टर किसी दबाव में है- तो जवाब में उनका कहना था कि यह कलेक्टर साहब ही बता सकते हैं कि दबाव में हैं या क्या है ….?

close