कोरिया एसपी संतोष सिंह की कोरोना काल की सेवाएं केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सेवा ग्रंथ में शामिल

Chief Editor
2 Min Read

बैकुंठपुर । कोरिया एस.पी. आई.पी.एस.संतोष सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भीषण महामारी कोरोना के दौरान उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा ज़ारी पुलिस और सेवा नामक एक सेवा ग्रंथ में शामिल किया गया। जो छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए गौरव की बात है। जिसमें देश के चुनिंदा कोराना वारियर्स अधिकारियों को उनके किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया, तथा उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों का उल्लेख किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके तहत आई.पी.एस. संतोष सिंह उस दौरान रायगढ़ एस.पी. रहते हुए कोरोना की भीषण महामारी में खुद कोरोना पीड़ितों के बीच जाकर अपनी सेवाओं के रूप में पीड़ितों एवं उनके परिजनों के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना उपचार,ऑक्सीजन, राशन मुहैया कराना दवाएं मुहैया कराना, जैसे आवश्यक कार्यों के लिए हेल्प डेस्क के माध्यम से विभिन्न सेवाओं का लाभ पीड़ितों को प्रदान किया । ऐसी व्यवस्था लगातार सुचारू रूप से करते रहे। इस दौरान वे कई -कई दिनों तक अपने घर परिजनों के बीच भी नहीं जा पाते थे। कर्तव्य पालन के इन मापदंडों को उन्होंने समर्पण एवं तल्लीनता के साथ पूरा किया। उल्लेखनीय है कि इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए अति आवश्यक 12 लाख 37 हजार फेसमास्क का विश्व रिकॉर्ड वितरण विभिन्न माध्यमों एवं हेल्पडेस्क द्वारा उपलब्ध करा कर पूरा करने में सफलता प्राप्त की। उनकी इस कर्तव्य परायणता एवं पूर्व के प्रयासों के फलस्वरूप वैश्विक संस्था” I. A. C. P ( इंटरनेशनल एसोसिएशन चीफ आफ पुलिस) द्वारा विश्व के 40 बेस्ट पुलिस अफसरों में देश की तरफ़ से इनका नाम भी शामिल किया गया है। वर्तमान में कोरिया जिले में उनके द्वारा नशा एवं ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे हैं नशा उन्मूलन अभियान निजात को भी बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

close