लाखों रूपयों का कबाड़ जब्त..पीछा कर कबाड़ से भरे वाहन को पकड़ा गया..आरोपी पर कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
रायगढ़–पूंजीपथरा थाना टीम ने वाहन वाहन चेकिंग दौरान कोरबा से आ रही चार टन कबाड समेत आयशर वाहन को जब्त किया है। वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालक वाहन को लेकर फरार होने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस के सामने आरोपी की एक नहीं चली। पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी चालक को धर दबोचा है। 
 
                            वाहन चेकिंग के दौरान पूंजीपथरा थाना पुलिस ने घरघोड़ा की तरफ से आ रही भारी मात्रा में कबाड़ के साथ आईशर वाहन को जब्त किया है। थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने बताया कि शाम करीब 6 वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान घरघोड़ा की ओर से आ रही आईशर  वाहन CG12- AQ0448 को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस से बचने वाहन चालक वाहन को तेजी से तमनार की ओर मोड़कर भागने लगा।
 
               पुलिस टीम ने वाहन को पीछा करते हुए तमनार चौक के पास पकड़ा। जांच पड़ताल के दौरान वाहन में करीब 4 टन कबाड़ बरामद किया गया। वाहन में अन्य वाहनों के पार्ट्स, लोहा, टीन के टुकड़े भात्रा में पाया गया। वाहन चालक दिलशाद खान ने बताया कि कोरबा  से पूंजीपथरा के किसी प्लांट में कबाड़ को छोड़ने के लिए भेजा गया है। वाहन में लोड माल के संबंध में कागजात की मांग करने पर चालक कोई कागजात नहीं होना बताया ।
 
            पुलिस के अनुसार वाहन से जब्त कबाड़ की कीमत करीब दो लाख के आसपास है। आरोपी के खिलाफ आपीसी की धारा 41(1-4) 379  के तहत आरोप दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
 
TAGGED: ,
close