CG Vidhansabha: Chhattisgarh के स्कूलों में सेटअप का मामला

Shri Mi
2 Min Read

CG Vidhansabha: भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने जानना चाहा कि स्कूलों में कितने बच्चे पढ़ाई कर रहे और शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जानकारी मांगी। जिसके जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि अभी स्कूल के प्राथमिक शाला में 1694548 छात्र, पूर्व माध्यमिक शाला में 356774 छात्र, हाईस्कूल में 525299 छात्र और हायर सेकेंडरी में 434954 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस बच्चों की तुलना में स्कूलों में अभी प्राथमिक स्कूल में 77185, पूर्व माध्यमिक में 47786, हाईस्कूल में 9637, हायर सेकेंडरी में 30381 शिक्षक पदस्थ हैं। वहीं मापदंड के अनुरूप में प्राइमिरी स्कूल में 27159, पूर्व माध्यमिक शाला में 19619, हाईस्कूल में 2515 और हायर सेकेंडरी में 6948 शिक्षकों की कमी है।

अन्य सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने प्राचार्य, व्याख्याता, व्यायाम शिक्षक, शिक्षक ग्रंथपाल, सहायक शिक्ष विज्ञान प्रयोगशाला, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक, शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक और सहायक शिक्षकों के स्वीकृत और रिक्त पदों की जानकारी सदन में दी।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अभी स्कूलों में शिक्षकों व प्राचार्यों के कुल 69 हजार 781 पद रिक्त हैं। सबसे ज्यादा सहायक शिक्षक के 25 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। वहीं शिक्षक के 17776 और व्याख्याता के 7815 पद खाली पड़े हैं।

CG Promotion: प्रधान पाठक प्रमोशन काउंसलिंग को लेकर DEO का पत्र जारी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close