शिव महापुराण कथाः शिव-पार्वती विवाह में निकाली गई शोभायात्रा

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर । रामा ग्रीन सिटी में सावन के महीने में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पांचवे दिन भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह की कथा हुई । इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई ।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

प्रभु श्री महाकाल बाबा की कृपा से पंचम दिवस की श्री शिवमहापुराण कथा में आज  की कथा  प्रातः बेदी पूजन, पार्थिव शिवलिंग अभिषेक एवं पूजन द्वारा शुरू हुई । जिसमे कॉलोनी के सभी शिवप्रेमियों ने  उपस्थित होकर अपने पुण्य का वर्धन किया ।
आज की कथा में देवी पार्वती और बाबा महादेव का विवाह प्रसंग पूर्ण हुआ।। कार्तिकेय स्वामी का जन्म और तारकासुर वध की कथा हुई ।आज शिव पार्वती विवाह की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई  ।जिसमे कॉलोनी के बड़ो ने शिव पार्वती का एवं बच्चो ने नंदी एवं शिव गण का रूप धरा और सभी को सम्मोहित किया।। सभी इस उत्सव में शामिल होकर भाउक हो उठे एवं बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

close