SI Recruitment Exam 2021: पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा में नकल में शामिल 17 लोग गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

बीकानेर/जयपुर।राजस्थान पुलिस ने बीकानेर और जयपुर से राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा में कथित तैार पर नकल कराने में शामिल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.बीकानेर में पुलिस ने एक निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया. ये लोग परीक्षा में नकल कराने में शामिल थे. पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने परीक्षा शुरू होने के तुंरत बाद व्हाट्सएप पर पेपर कुछ लोगों को भेजा. उन्होंने बताया कि बीकानेर में इस मामलें मे कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर उन्होंने जगतपुरा में परीक्षा केन्द्र के पास से सात लोगों को हिरासत में लिया. आरोपियों की दो कारों में से एक से एक लाख रुपये नगद भी बरामद किया गया है. पुलिस उपायुक्त प्रहलाद कृष्णैया ने बताया कि आरोपी उम्मीदवारों से पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा में चयन का वादा कर उसके एवज में रकम ऐंठते थे. उन्होंने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close