सीपत को नगर पंचायत का दर्जा…शासन ने जिला प्रशासन को जारी किया आदेश…दावा आपत्ती करने वाले यहां करे आवेदन

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—शासन ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि सीपत को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाएगा। 19 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया जाए। मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए स्थानीय प्रशासन को आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार सीपत ग्राम पंचायत को उन्नत कर नगर पंचायत दर्जा दिया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने अधिसूचना का प्रकाशन किया है।  एडीएम आर.ए. कुरूवंशी ने बताया कि संबंध में यदि किसी को आपत्ति है तो 19 अक्टूबर 2023 तक दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते है।

जनपद पंचायत मस्तूरी अथवा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय मस्तूरी में निर्धारित तारीख को लोग दावा आपत्ति पेश कर सकते हैंम। कुरूवंंशी ने बताया कि ग्राम पंचायत सीपत की कुल आबादी 15 हजार 480 है।  नगर पंचायत की सीमा ग्राम पंचायत की ही होगी। मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात के दौरान सीपत और गनियारी के अलावा  मस्तूरी को नगर पंचायत बनाने का एलान किया था।

close