सिरगिट्टी और सिविल लाइन पुलिस का धावा.. आईपीएल पर दांव लगाते चार सटोरिए गिरफ्तार.. लाखों की सट्टापट्टी समेत नगद और सामान बरामद

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—-सिरगिट्टी पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टाबाजी करते दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के पास 5 नग मोबाइल फोन, सट्टा पट्टी पर्ची, टीवी एक नग,  12650 रूपए नगद समेत 70 हजार से अधिक सामान को जब्त किया है। दोनो आरोपी सनराइज़ हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मध्य चल रहे मैच पर दांव लगवा रहे थे।
 
         पुलिस कप्तान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के दिशा निर्देश पर सिरगिट्टी पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजूल शाह ने बताया कि मुखबीर से जानकारी मिली कि गोडपारा यदुनंदन नगर तिफरा के पास शैलेष कश्यप और विनोद यादव सनराइज हैदराबाद- राजस्थान रॉयल के बीच खेले जा रहे आईपीएल 20-20 मैच पर मोबाइल और पर्ची में सट्टापट्टी काट रहे हैं।
 
                   सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। 2 व्यक्ति को मोबाइल  और कागज में अंको से सट्टा पट्टी लिखते पाया गया। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम शैलेष कश्यप और विनोद यादव बताया।  दोनों ने गोडपारा तिफरा का निवासी होने की जानकारी दी।
 
                 छापामार कार्रवाई में आरोपियों के पास 1नग सैमसंग मोबाइल,  1 नग माइक्रोमैक्स मोबाइल,3 नग कीपैड मोबाईल ,1 नग टीवी सेटअप बॉक्स, 2 रिमोट और नगदी रकम 12650 रुपए जब्त किया गया। इसके अलावा कीमती सामानों को भी बरामद किया गया। मौके से कुल 70000 रुपये से अधिक सम्पत्ति को पुलिस ने अपने कब्जे लिया है। आरोपियों के खिलाफ 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
 
                पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा शाह, प्रधान आरक्षक देवमून पुहूप, आरक्षक मिथिलेश सोनी आरक्षक अफाक खान, प्रदीप सोनी की अहम भूमिका रही।
 
सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई
 
       सिविल लाइन पुलिस ने भी  आईपीएल 20-20 सन राइज़ हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मध्य खेले जा रहे मैच पर सट्टापट्टी काटते 2आरोपियों को पकड़ा है। छापामार कार्रवाई के दौरान मौके से 2 नग मोबाइल फोन, सट्टा पट्टी 2लाख का सट्टापट्टी के अलावा नगद 12000 रकम जब्त किया है।
 
               सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर महाराणा प्रताप चौक के पास यस तिलवानी और प्रवीण मंगलानी के ठिकाने पर धावा बोला गया। दोनों को मौके पर सनराइज हैदराबाद और राजस्थान रॉयल के राजस्थान रॉयल के मध्य चल रहे आईपीएल 20-20 मैच पर सट्टा लगाते पकड़ा गया। 
 
               रेड कार्रवाई में दोनों के पास से मोबाइल, कागज में अंको से सट्टा पट्टी लिखते पाया गया। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम यश तिलवानी और प्रवीण मंगलानी बताया। आरोपियों के कब्जे से दो नग मोबाइल रेडमी, विवो कंपनी की मोबाइल जब्त किया गया। दो लाख की सट्टा पट्टी को भी बरामद किया गया। नगदी रकम 12000 को जब्त कर दोनों के खिलाफ 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध  दर्ज किया गया।
 
close