Skin Care Tips: फेशियल के बाद भूलकर भी ना करें ये गलतियां, पैसे के साथ स्किन भी हो जाएगी खराब

Shri Mi
3 Min Read

Skin Care Tips:बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी की वजह से हमारी स्किन बहुत खराब हो जाती है। गर्मियों के मौसम में तेज धूप और यूवी किरणों की वजह से हमारी स्किन बहुत तेजी से डैमेज हो जाती है। इस वजह से चेहरे का ग्‍लो कहीं गायब हो जाता है। ऐसे में स्किन को बेजान होने से बचाने के लिए महिलाएं हर महीने फेशियल कराती हैं। बता दें कि फेशियल स्किन को डल होने से बचाता है और रिंकल आदि को कंट्रोल करता है। हालांकि, कुछ लोगों की समस्‍या होती है कि फेशियल के बाद भी उनके चेहरे पर ग्‍लो नहीं आता और पैसे खर्चने का कोई फायदा नजर नहीं आता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपकी कौन सी ग‍लतियों की वजह से फेशियल का असर फीका पड़ जाता है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

फेशियल के बाद भूलकर भी ना करें ये गलतियां
– चेहरे को छूना
कई महिलाओं की आदत होती है, वह फेशियल के बाद अपने चेहरे को बार-बार छूती हैं। इस वजह से उनके हाथों से बैक्टेरिया स्किन तक पहुंच सकते हैं और पिंपल्‍स की समस्‍या भी हो सकती है। यही कारण है कि आपको फेशियल के बाद अपने चेहरे को बार-बार छूने से बचना चाहिए।

– मेकअप ना करें
आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए की फेशियल के तुरंत बाद मेकअप नहीं लगाना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं, तो इससे स्किन को गहरा नुकसान हो सकता है। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि आप फंक्‍शन में जाने से दो-तीन दिन पहले फेशियल करा लें। ऐसा करने से फेशियल के बाद ओपन पोर्स को मेकअप के कैमिकल से बचा सकते हैं।

– स्‍क्रब करवाने से बचें
ध्यान रखें कि फेशियल के कम से कम 4 से 6 घंटे तक आपको चेहरे पर फेसवॉश या साबुन का इस्तेमाल नहीं करना है। अगर आपको चेहरे को धोना है, तो आप केवल पानी से चेहरे को साफ करें। यह भी ध्‍यान रखें कि स्किन को टॉवल से ज्यादा रगड़ना नहीं है और स्‍क्रब करने से तो खासकर की बचें। इससे आपकी स्किन डैमेज होने का खतरा है।

– धूप में बाहर जाने से बचें
फेशियल कराने के बाद आपको धूप में बाहर निकलने से बचना चाहिए। फेशियल करने के बाद स्किन ज्यादा नाजुक होती है और धूप, धूल या दूसरी गंदगी इसके लिए हानिकारक होती है। इसलिए एलर्जी आदि से बचने के लिए फेशियल के बाद धूप में ना निकलें।

– वैक्सिंग ना कराएं
अगर आप चेहरे पर वैक्सिंग करवाती हैं, तो आप फेशियल से पहले ही इसे कराएं। फेशियल के कुछ घंटों बाद तक स्किन सेंसिटिव होती है, ऐसे में अगर आप चेहरे पर वैक्‍सीन कराएंगे तो स्किन खराब हो जाएगी।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close