स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग कोर्स प्रारंभ

Shri Mi
1 Min Read

जशपुर नगर।जिला प्रशासन जशपुर द्वारा आयोजित बेसिक कोर्स इन स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग का प्रशिक्षण आज 29 फरवरी को प्रारंभ हुआ। एफटीआईआई पुणे के सहयोग से यह कोर्स जशपुर जिले में कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में दुबारा आयोजित कराया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह कोर्स जिले के स्थानीय प्रतिभागियों के लिए 29 फरवरी से 4 मार्चतक संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में आयोजित है। भारतीय फिल्म एवं टेलिविज़न संस्थान पुणे के प्रोफेसर श्री अजमल ज़ामी इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। ‌ आज प्रथम दिवस उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को विजुअल सिनेमा की लैंग्वेज, शॉर्ट्स की साइकोलॉजी, स्मार्टफोन का कंट्रोल, स्टोरी मेकिंग, माइक्रोफोन का इस्तेमाल आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया।

कोर्स डायरेक्टर अजमल ज़ामी ने प्रतिभागियों को 5 दिवस के कोर्स में किए जाने वाले गतिविधियों और कार्यों के विषय में बताया।
संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि फिल्म क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट का चौथा कोर्स जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कराया गया है।

जिले के प्रतिभागी इस क्षेत्र में कैरियर का निर्माण कर सकते हैं। आज कोर्स के प्रथम दिवस जिले के विभिन्न विकासखण्डो के प्रतिभागियों सहित यशस्वी जशपुर के सदस्य संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय ,व्याख्याता राजेंद्र प्रेमी भी उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close