Sona Kis Din Nahi Kharidna Chahiye: इस दिन भूलकर भी न खरीदें सोना वरना जिंदगी भर पड़ेगा रोना, क्यों ?

Shri Mi
3 Min Read

Sona Kis Din Nahi Kharidna Chahiye: देश के आम लोगों के लिए सोने को संकट का साथी कहा जाता है। इसलिए लोग एक-एक पैसा जोड़कर सोना खरीदते हैं या फिर शादी-व्याह जैसे शुभ अवसर पर अपने को गिफ्ट में देते हैं। ताकि मुश्किल वक्त में ये उनका साथ दे सके।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

धर्म शास्त्रों में भी सोना के महत्व को बताया गया है। ऐसे धन के देवता कुबेर और माता से भी जोड़ा जाता है। वास्तु शास्त्र में भी सोने का काफी महत्व है। ऐसे में अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी सूचना है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक शुभ दिन और शुभ मुहूर्त में सोना खरीदना काफी फायदेमंद रहता है।

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि सोना को शुभ दिन और शुभ मुहूर्त में ही खरीदना चाहिए। वरना इसका उल्टा प्रभाव भी पड़ सकता है और घर की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। ऐसे में सोना को किसी खास दिन, शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त में ही खरीदना चाहिए।

शनिवार के दिन सोना खरीदना फलदायक नहीं

धार्मिक मान्यता के मुताबिक शनिवार के दिन भूलकर भी सोना नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति भी खराब रहती है। दरअसल हिंदू धर्म शास्त्रों में सोना को सूर्यदेव से जोड़ा जाता है और शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है। मान्यता के मुताबिक सूर्य भगवान और शनि देव में शत्रुता का भाव है। ऐसे शनिवार के दिन सोना खरीदना फलदायक नहीं होता है। कहा जाता है कि शनिवार के दिन सोने की खरीदारी करने से इंसान को काफी नुकसान होता है। शनिवार के दिन सोना खरीदने से सूर्यदेव नाराज हो जाते हैं घर की बरकत खत्म होने लगती है।

धर्मिक मान्यताओं के मुताबिक गुरुवार और रविवार के दिन सोना खरीदना काफी शुभ होता है। ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक गुरुवार और रविवार को सोना खरीदना से जातक के जीवन में तरक्की आती है और आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती है। गुरुवार और रविवार को सोना खरीदने से कुबेर, मां लक्ष्मी के साथ-साथ सूर्य प्रसन्न होते है और उनकी कृपा मिलती है।

धनतेरस और अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी काफी शुभ माना गया है। मान्यता के मुताबिक इस दिन सोना खरीदने से माता लक्ष्मी के साथ-साथ कुबेर भगवान का आशीर्वाद मिलता है और घर में धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। सीजी वाल  इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close