Special Train- दीपावली व छठ पूजा के लिए 4 अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का परिचालन

Shri Mi
3 Min Read

Special Train/आगामी दीपावली एवं छठ पूजा के लिए पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से 4 अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। चार नई ट्रेनों सहित पश्चिम रेलवे द्वारा करीब दर्जनभर ट्रेने अतिरिक्त चलाने की तैयारी की जा रही है। इनमें दो ट्रेनें इंदौर स्टेशन से होकर गुजरेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि अगले एक सप्ताह बाद दीपावली के 5 दिवसीय त्यौहार के लिए आवागमन बढ़ जाएगा। जिसके कुछ दिनों बाद ही उत्तर भारत का प्रमुख त्यौहार छठ के लिए भी इंदौर तथा आसपास के क्षेत्र में बसने वाले कई परिवार यूपी तथा बिहार जाते हैं, जिससे ट्रेनों में यात्रियों का अतिरिक्त दबाव रहता है।

Special Train/त्यौहारी सीजन की मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा पहले भी कुछ विशेष ट्रेनों की सूची जारी की गई थी। जिसके बाद एक बार फिर चार और अतिरिक्त ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। रेलवे ने इनकी सूची और टाइम-टेबल भी सार्वजनिक किया है।

  • मुंबई सेंट्रल से कानपुर अनवरगंज (साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को मुंबई से चलेगी तथा 13 नवंबर से 27 नवंबर तक कानपुर अनवरगंज से प्रस्थान करेगी।
  • इसी तरह इंदौर- भिवानी स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन 3 नवंबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को इंदौर से भिवानी के लिए चलेगी तथा 4 नवंबर शनिवार से 30 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार भिवानी से इंदौर के लिए चलेगी।
  • इसके अलावा, इंदौर-पुणे स्पेशल (साप्ताहिक) भी आज यानि 1 नवंबर, बुधवार सुबह 11.15 बजे से 27 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।
  • वहीं, पुणे से 2 नवंबर गुरूवार से 28 दिसंबर तक प्रत्येक गुरूवार इंदौर और पूणे के बीच चलेगी।
  • एक अन्य ट्रेन बलसाड भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) 2 नवंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक गुरूवार को बलसाड से तो 3 नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को भिवानी से चलेगी।

यात्रियों की सुविधा को रखा जाता है ध्यान

रतलाम रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी ट्रेनों में फर्स्ट एसी, 2 टीयर एसी, 3 टीयर एसी, स्लीपर श्रेणी और सामान्य श्रेणी के कोच (Coaches) उपलब्ध रहेंगे। यह विभिन्न यात्रा वर्गों के लिए विकल्प प्रदान करेगा। यह आमतौर पर त्योहारों के दौरान यात्रियों की ज्यादा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए चलाई जाती हैं, ताकि लोग अपने परिवारों और प्रियजनों के पास पहुंच सके।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close