सेन्ट फ्रांसिस बोर्ड का छात्र कोरोना पाजीटिव.. स्कूल प्रबंधन को दिया मैसेज..सभी बच्चों का कराएं टेस्ट..अब आनलाइन ही करूंगा क्लास..

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- सेन्ट फ्रांसिस स्कल का 10 वी के छात्र ने स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखकर बताया कि टेस्ट में वह कोरोना पाजीटिव पाया गया है। प्रबंधन से निवेदन है कि सम्पर्क मे आने वाले सभी बच्चों का टेस्ट कराया जाए। यह भी मैसेज दिया कि स्कूल जान के दौरान उसे जानकारी नहीं थी कि वह पाजीटिव है।

              सेन्ट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र ने प्रबंधन को पत्र लिखकर बताया कि वह कोरोना पाजीटिव पाया गया है। जब वह परीक्षा देने के बाद स्कूल से घर लौटा तो उसके माता पिता को टेस्ट में पाजीटिव पाया गया। इसके बाद उसने भी टेस्ट कराया। रिपोर्ट पाजीटिव है।

                         महाराणा प्रताप चौक निवासी छात्र ने बताया कि उसने प्रबंधन को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया है कि सम्पर्क में आने वाले सभी स्कूली साथियों का कोरोना टेस्ट कराया जाना जरूरी है। संभव है कि कोई भी संक्रमित हो सकता है। इसके बाद भी यदि कोई पाजीटिव पाया जाता है तो इसके लिए वह जिम्मेदार नहीं होगा। छात्र ने प्रबंधन को मैसेज लिखकर स्पष्ट किया कि वह नहीं चाहता कि कोई जाने अंजाने में संक्रमित हुआ हो..और इसका खामियाजा दूसरे को भुगतना पड़े।

           छात्र ने मैसेज में यह भी स्पष्ट किया कि वह अब स्कूल नहीं जाएगा। स्वास्थ्य होने तक आनलाइन ही क्लास अटैन्ड करेगा। बेहतर होगा कि स्कूल प्रबंधन आनलाइन ही बच्चों की क्लास ले।

TAGGED: , ,
close