यूथ कांग्रेस के हरितवाल ने पूछा- प्रदेश के सबसे बड़े क्रिकेट सट्टा/ ड्रग्स के खिलाड़ी पर क्यों हाथ नहीं डालती पुलिस..?

Chief Editor
2 Min Read

भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने दावा किया है कि जिस तरह से लगातार क्रिकेट सट्टे के पैसे की वसूली को लेकर अपहरण जैसी घटनाएं हो रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है । इसके पीछे के व्यक्ति की जांच पुलिस को करना चाहिए ताकि सही व्यक्ति सामने आ सके। सुबोध हरितवाल ने कहा कि मेरा दावा है कि इन घटनाओ के पीछे वही सट्टेबाजों का सरगना है जिसके तार ड्रग्स मामले से भी जुड़े हुए है और सूत्रों के अनुसार वो प्रदेश से बाहर भागने में सफल हो गया है। वह सट्टेबाज पहले लोगो को खिलाता है फिर हारने पर पैसो के लेनदेन में देरी होने पर अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। पहले राजनांदगांव और अब रायपुर इन दोनो घटनाओ में उस सरगना का सीधा हाथ है और मैं इसकी जांच की मांग करता हु। मेरा रायपुर पुलिस से आग्रह है कि सबसे पहले ऐसे व्यक्ति तक पहुचा जाए जो इस नेक्सस को चलाता है तो अपने आप हम हर अपराध पर नियंत्रण कर सकते है

Join Our WhatsApp Group Join Now

मैं माता पिता और उनके बच्चों से अपील करता हु की जो भी ऐसे व्यक्तियों से प्रताड़ित है जैसे ड्रग्स/क्रिकेट/MCX समाज की इन तीनो कुरीतियों के खिलाफ यदि हमें एकजुट होकर लड़ना है तो जागरूकता लाते हुए ऐसे लोगो को बेनकाब करे और समाज मे उदाहरण पेश करे।

close