VIDEO:रसूखदारों को जोर का झटका..हाईकोर्ट के आदेश पर निगम ने फिर चलाया बुलडोजर…अधिकारी ने बताया..ठेकेदार पर करेंगे कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— नगर निगम अतिक्रमण टीम ने एक बार फिर मिनोचा कोलोनी के पास रसूखदारों के अतिक्रमण पर बुलजोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान निगम टीम को किसी विरोध का सामना भी नहीं करना पड़ा। निगम भवन शाखा प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि श्रद्धा कंस्ट्रक्शन ठेकेदार को निगम आयुक्त के आदेश पर नोटिस भी जारी किया गया है। निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरा नहीं  होने पर ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई होगी।

नगर निगम टीम ने मंगला चौक से मुंगेली रोड स्थित मिनोचा कालोनी के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जानकारी देते चलें कि मुंगेली की तरफ जाने वाली सड़क से लगे महावीर कालोनी सड़क मोड़ से उस्लापुर ओव्हरब्रिज तक निगम पिछले एक महीने से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। तीन बार की कार्रवाई के बाद भी कुछ लोगों ने तोड़ गए स्थान को छोड़कर निगम की जमीन पर बाऊन्ड्री वाल बनवा लिया।जबकी सभी को सीमांकन के बाद वस्तुस्थिति से अवगत भी कराया गया है। बावजूद इसके कुछ लोगों ने कोर्ट में निगम कार्रवाई से बचने याचिका भी दायर किया। एक दिन पहल हाईकोर्ट ने एक बार फिर सभी याचिकाकर्ताओं को झटका देते हुए याचिका खारिज कर निगम को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है।

सोमवार को निगम अधिकारी सुरेश शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम के साथ मिनोचा कालोनी के पास निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता पहुंचा। डीडी बजाज और संतोष सिंघानिया के नव निर्मित बाऊन्ड्रीवाल को तोड़कर गिरा दिया। निगम भवन शाखा प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया  कि राजेश सिंघानिया के निर्माण कार्य को भी गिराया जाएगा। बहरहाल मामला लोअर कोर्ट में है। यद्यपि हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। वकील से अभिमत के बाद राजेश सिंघानिया के बाउन्ड्रीवाल को भी हटाया जाएगा। उन्होने कहा कि फिलहाल किसी के घर पर कार्रवाई नहीं की गयी है।

  निगम अधिकारी ने इस दौरान ना केवल पहचान वालों के बचाने के आरोप से इंकार किया। यह भी बताया कि किसी के घर को फिलहाल नहीं तोड़ा गया है। निगम को जितनी जमीन चाहिए उसे खाली करवा लिया गया है।

ठेकेदार को नोटिस..होगी कार्रवाई

सुरेश शर्मा ने बताया कि सड़क समेत सभी आधारभूत निर्माण की ठेका श्रद्धा कन्स्ट्रक्शन को दिया गया है। ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है। दो महीने के भीतर सड़क निर्माण कार्य को पूरा किया जाना है। आयुक्त के निर्देश पर श्रद्धा कन्स्ट्र्कशन के ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। शर्तों को नहीं माने जाने या काम में हीलाहवाली की स्थिति में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी।

close