75 साल पुराने चकरभाठा के हिंदी मीडियम स्कूल में जारी रहेगी पढाई, दो शिफ्ट में लगेंगी कक्षाएं

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर-बिलासपुर के चकरभाठा स्थित पुराने स्कूल में हिन्दी माध्यम की पढ़ाई पूर्ववत जारी रहेगी। इसे बन्द अथवा स्थान्तरित करने की स्कूल शिक्षा विभाग अथवा राज्य सरकार की कोई योजना नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी डी. के.कौशिक ने हिन्दी माध्यम की इस स्कूल को बन्द किये जाने संबंधी कतिपय मीडिया में आई खबरों को तथ्य से परे बताते हुये स्पष्टीकरण जारी किया है। उन्होंने बताया कि लगभग 75 साल पुराने इस स्कूल में सवेरे की पाली में हिन्दी माध्यम की कक्षाएं लगेंगी और दूसरी पाली में अंग्रेज़ी माध्यम की कक्षाएं संचालित होंगी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा विगत 8 सितम्बर को एक आदेश जारी कर इस तरह की व्यवस्था बनाई गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस आदेश में कोई बदलाव नहीं किया गया है।अंग्रेज़ी माध्यम की कक्षाएं यहां राज्य सरकार की स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत संचालित की जा रही हैं। योजना में शामिल होने के बाद स्कूल में पठन-पाठन संबंधी बुनियादी सुविधाएं बढ़ी हैं। जिसका लाभ हिन्दी माध्यम के बच्चों को भी मिल रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close