“एवीएम” मे ग्रीष्मकालीन अवकाश की शुरुआत हुई गोलगप्पों के साथ

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । पिछले दो वर्ष के बाद जहाँ फिर से सभी स्कूल कॉलेज अपने परंपरागत शिक्षण शैली में लौट आए हैं । वहीं कोनी क्षेत्र मे स्थित आधारशिला विद्या मंदिर ने भी नए सत्र का प्रथम माह(अप्रैल) ऑफलाइन मोड पर संचालन सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इसके साथ ही शनिवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश की शुरुआत से पूर्व सभी शिक्षकों ने मिलकर आम पना व पानीपुरी पार्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का विचार विद्यालय की प्राचार्या जी.आर. मधुलिका ने सभी के समक्ष रखा । जिसे समस्त शिक्षकों ने सहर्ष स्वीकार किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्राचार्या ने बताया कि कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य छुट्टियों से पूर्व शिक्षकों को मौज मस्ती व मनोरंजन के साथ सकारात्मक वातावरण प्रदान करना है । ताकि उनके स्मृतिपटल पर एक स्वर्णिम अमिट छाप सदैव बनी रहे। एवीएम की हमेशा से ही ये विशेषता रही है कि यहाँ बच्चों के साथ ही साथ समय समय पर शिक्षकों के लिए भी नई नई गतिविधियां होती रहती हैं । जिससे उनके भीतर छुपी हुई प्रतिभाएँ उभरकर सामने आती हैं एवं उनका व्यक्तित्व भी निखरता है। इन छोटी छोटी गतिविधियाँ से टीम वर्क की भावनाएँ उत्पन्न होती हैं। छुट्टियों के पश्चात शिक्षकगण पुनः पूरे जोशोखरोश एवं एक नई ऊर्जा के साथ बच्चों का स्वागत कर शिक्षण प्रक्रिया को आगे बढ़ाएँगे।

इस कार्यक्रम की तैयारी में विद्यालय के तीनों शाखाओं कोनी शाखा सहित (वेयर हाउस एवं विजयापुरम) के शिक्षकगणों ने शामिल होकर अपना अमूल्य योगदान दिया।जहाँ महिलाओं ने पाककला मे अपना परचम फहराया …। वहीं मेल स्टाफ ने बाजार हाट की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।कार्यक्रम मे खाने-पीने के साथ डांस,खेल व गीत-संगीत की व्यवस्था की गई थी। गर्मी के मौसम मे खट्टे-मीठे आम पना एवं चटपटे गोलगप्पों का भरपूर आनंद विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव एवं डायरेक्टर एस. के. जनास्वामी ने भी शिक्षकों के बीच उपस्थित होकर लिया एवं उनकी सराहना की।कार्यक्रम को सफल बनाने मे शाला के फोर क्लास स्टाफ (दीदी- ड्राइवर भैयाओं) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

close